UBI Apprentice Vacancy 2025: बैंक में नौकरी का सपना देखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी और गुड न्यूज़ है। हाल ही में यूनियन बैंक आफ इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2691 अप्रेंटिस के पदों के लिए नई भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जिसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट unionbankofIndia.co या bfsissc.comके माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 तक रखी गई है।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री पास रखी गई है। इसके अलावा साथ ही में उम्मीदवारों को 01 अप्रैल 2021 को या उसके बाद अपने स्नातक के लिए पूर्ण और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए उन्हें 60 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा। इसके अलावा गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी नहीं की जाएगी।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाना है।
- बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिए गए करियर के लिंक पर क्लिककरें।
- उसके बाद संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करके अपनी डिटेल डालें।
- यह सब करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सफलतापूर्ण आवेदन फार्म के बाद आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करके आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंट आउट भी ले लेना है।