UGC NET परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, नई परीक्षा तिथि घोषित, देखें अब किस दिन होगा एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्थगित की गईपरीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी है। जारी की गई नई परीक्षा तिथि के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे इसके अलावा 16 जनवरी को परीक्षा पिछले शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। 

UGC NET Exam 2024

By Ashu Choudhary

Published on:

8:04 AM
Follow Us

UGC NET Exam 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 14 जनवरी मंगलवार को यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा जो स्थगित की गई थी उसका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो पहले के शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 15 जनवरी को आयोजित की जाने वाली थी अब वह परीक्षा 21 जनवरी वह 28 जनवरी को आयोजित करवाई जाएगी। इसके संबंध में विभाग की ओर से परीक्षा तिथि शेड्यूल नोटिस जारी कर दिया गया है। 

NTA की ओर से जारी किए गए परीक्षा के संशोधित शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 21 जनवरी को प्रथम शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तककरवाई जाएगी। यानी 21 जनवरी को एक ही सिंगल शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट के पेपर का आयोजन 27 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक करवाया जाएगा। 

 UGC NET Exam 2024 (एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी)

विभाग की ओर से संशोधित की गई परीक्षा तिथि के एडमिट कार्ड जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों कोआधिकारिक वेबसाइट पर न्यूनतम अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती हैं। इसके अलावा किसी भी प्रकार का अभ्यर्थियों का कोई भी परीक्षा से संबंध में समस्या है तो वह विभाग के आधिकारिक संपर्क नंबर 011-4075 9000 वह ईमेल [email protected] के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

16 जनवरी को होने वाली परीक्षा पहले के शेड्यूल के अनुसार ही होगी 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि जो 16 जनवरी को परीक्षा आयोजित होने वाली है, वह पहलेनेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार ही होने जा रही है। यानी उसे परीक्षा में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया हैबदलाव केवल 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा के संबंध में ही किया गया है। इस परीक्षा को 13 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था। 

संशोधित परीक्षा तिथि नोटिस डाउनलोड

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment