UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी, यह रहा चेक करने का Direct Link

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित करवाई गई  यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परिणाम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

By Ashu Choudhary

Published on:

9:00 AM

UGC NET Result declared: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 करवाया जाना था लेकिन 15 जनवरी की परीक्षा को मकर संक्रांति और पोंगल पूर्व को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया था। 15 जनवरी की परीक्षा का आयोजन 21 और 27 जनवरी 2025 को करवाया गया था। इस परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में करवाया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को लगातार समय से रिजल्ट का इंतजार था लेकिन अब रिजल्ट विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से जारी कर दिया गया है। जिसे आप ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते हैं। 

16 सत्रों में 266 शहरों के 558 केंद्रों पर हुई परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन देशभर में 16 सेशनों में 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 8,49,160 उम्मीदवारों ने आवेदन फार्म जमा किया था जिसमें से 6,49,490 परीक्षा थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 31 जनवरी 2025 को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया गया था। जिसके लिए आपत्ति दर्ज करने का विंडो 1 फरवरी से 3 फरवरी 2025 तक ओपन किया गया था।  

UGC NET Result 2025 चेक करने की प्रक्रिया 

  • यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 की लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद लॉगिन डिटेल डालनी है वह लॉगिन विंडो ओपन करना है।
  • जैसे ही लॉगिन विंडो ओपन होगा आपकी स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाया जाएगा। 
  • अब आप रिजल्ट को देख सकते हैं वह डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment