UP Govt Jobs: सरकारी नौकरी के लिए प्रतीक्षा करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वायत्तशासी संस्थान कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान के लिए 57 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक रखी गई है। इसके अलावा इस भर्ती में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश वासियों को आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
स्वायत्तशासी संस्थान कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान के अधीन होने वाली भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन टोटल 57 पदों के लिए जारी किया गया है जो पद इस प्रकार है:-
- मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड -2 – 10 वैकेंसी
- लाइब्रेरियन ग्रेड-2 – 01
- टेक्निकल ऑफिसर (बायोमेड) – 02
- डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर – 01
- रिसेप्शनिस्ट – 10 वैकेंसी
- स्टोर कीपर – 10 वैकेंसी
- डायटीशियन – 04
- फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – 15
- जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 04
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतर पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष वह अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमान्यूनतम 40 वर्ष वह अधिकतम 50 वर्ष तक रखी गई है।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। जिसमें स्टोर कीपर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ग्रेजुएशन डिग्री में मैटेरियल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फार्मासिस्ट पद के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा व जूनियर फिजियोथैरेपिस्ट के लिए इंटरमीडिएटवे एमपीटी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपए के आवेदन 16 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 780 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।