UPPSC PCS Vacancy 2025: यूपी पीसीएस भर्ती नोटिफिकेशन जारी, कम वैकेंसी से उम्मीदवारों में निराशा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यूपी पीसीएस  भर्ती  का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन टोटल 200 पदों के लिए जारी किया गया है जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

12:09 PM
Follow Us

UPPSC PCS Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से जारी कर दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन टोटल 200 पदों के लिए जारी किया गया है जो पिछली भर्ती से बेहद कम है। वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तक रखी गई है। 

यूपीपीसीएस के साथ ACF-RFO भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

यूपीपीसीएस परीक्षा के साथ-साथ सहायक वन संरक्षक (ACF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। ACF पदों के लिए कुल 10 वैकेंसी निकाली गई हैं, जबकि RFO पदों की संख्या अधियाचन मिलने के बाद तय होगी। 

यूपीपीसीएस भर्ती में आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 रखी गई है। वहीं, पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जैसा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में उल्लेख किया गया है।

आयु सीमा: यूपीपीसीएस के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा1 जुलाई 2025 को 21 वर्ष की पूरी की हुई होनी चाहिए। इसके अलावा 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment