UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नौकरी को लेकर प्रतीक्षा करने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है यदि आप भी उत्तर प्रदेश में पीईटी 2023 परीक्षा कर चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इसके लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 23 दिसंबर 2024 को शुरू कर दिए गए हैं जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 तक रखी गई है वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 22 जनवरी 2025 तक रखी गई है।
आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी, एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹25 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष वह अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए आवेदन करने वाले रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड भी होना बहुत जरूरी है।
सैलरी: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित तौर पर 27,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे।
UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें ?
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को विभाग के आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवश्यक डिटेल भर वह रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें वह अपनी रजिस्टर जानकारी को दर्ज करके सबमिट करें।
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेज जो जरूरी है उन्हें अपलोड करें वह अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।