देश की टॉप वाहन निर्माता कम्पनी Tata Motors 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी के तहत होने वाले ऑटो एक्सपो 2025 में कई नई कारें और एसयूवी पेश करेगी। इसमें कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टाटा टियागो का नया वर्जन भी पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने 2025 टाटा टियागो का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें इस अपकमिंग मॉडल से जुड़े कुछ बदलावों की झलक दी गई है।
टीजर में दिखी नई टाटा टियागो की झलक
2025 टाटा टियागो का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसमें कार के कॉस्मेटिक बदलावों की झलक दिखाई गई है। टीजर से यह साफ हो गया है कि गाड़ी के मैकेनिकल पार्ट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस अपडेटेड मॉडल में कुछ नए कलर ऑप्शन भी जुड़ सकते हैं।
मिल सकते हैं नए फीचर्स
2025 टाटा टियागो में शॉर्क फिन एंटीना और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव देखे जा सकते हैं। कार के इंटीरियर में भी कंपनी कुछ लग्जरी फीचर्स जोड़ सकती है। इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का अपडेट और सनरूफ का ऑप्शन शामिल हो सकता है। इसके अलावा केबिन को नया कलर स्कीम मिलने की उम्मीद है, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाएगा।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
2025 टाटा टियागो में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन बरकरार रहेंगे। इलेक्ट्रिक वर्जन में भी मौजूदा बैटरी पैक और मोटर को जारी रखा जाएगा। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में खास डिफरेंट कलर ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
संभावित कीमत और लॉन्च
टाटा मोटर्स ने जनवरी की शुरुआत में टीजर जारी कर दिया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे ऑटो एक्सपो 2025 में 17 से 22 जनवरी के बीच पेश किया जाएगा। 2025 Tata Tiago के कीमत की आधिकारिक घोषणा लॉन्च के वक्त होगी। संभावना है कि नई टियागो की कीमत मौजूदा वर्जन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। फिलहाल ICE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इलेक्ट्रिक वर्जन की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है।
किससे होगा मुकाबला?
नई 2025 टाटा टियागो का मुकाबला सेगमेंट में मारुति ऑल्टो, मारुति सेलेरियो, मारुति एस-प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड जैसी कारों से होने वाला है। वहीं इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की टक्कर एमजी कॉमेट ईवी जैसी गाड़ियों से होगी।