Delhi Vidhan Sabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी मैदान में

Delhi Elections Congress Candidates Second List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची को जारी कर दिया है। इस सूची में 26 प्रत्याशियों के नाम शामिल हुए हैं। इससे पहले कांग्रेस ने 12 दिसंबर को 21 प्रत्याशियों नाम को लेकर पहली सूची भी जारी की थी। 

Delhi Vidhan Sabha Election 2025

By Prithavi Raj

Published on:

5:00 PM
Follow Us

Delhi Vidhan Sabha Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरकर लोगों को कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के विरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को चुनाव की रणभूमि में उतारा है। इस बार की सूची में सिसोदिया के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव? उस उम्मीदवार का नाम सामने आया है।

अब मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वो पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ते थे। इस बार आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस बार के चुनाव क्षेत्र में अपने वरिष्ठ नेता फरहाद सूरी को सिसोदिया के विरुद्ध चुनावी मैदान में उतारा दिया है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दो सूचियां जारी की हैं। पहली सूची में 21 प्रत्याशियों के नाम हैं, जबकि दूसरी सूची में 26 प्रत्याशियों के नाम हैं।

कांग्रेस की पहली सूची में शामिल प्रत्याशी

पहली सूची में शामिल प्रत्याशियों में संदीप दीक्षित – दिल्ली से, देवेंद्र यादव – बादली से, रोहित चौधरी – नांगलोई से, रागिनी नायक – वजीरपुर से, अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर से, अनिल चौधरी – पटपड़गंज से, मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक से, हारून यूसुफ – बल्लीमारान से, अली मेहंदी – मुस्तफाबाद से, अब्दुल रहमान- सीलमपुर (मोजूदा विधायक) से, आदर्श शास्त्री- द्वारका से, अरुणा कुमारी – नरेला से, मंगेश त्यागी – बुराड़ी से, शिवांक सिंघल – आदर्श नगर से, जयकिशन – सुल्तानपुर (एससी) से, प्रवीण जैन – शालीमार बाग से, अनिल भारद्वाज – सदर बाजार से, पीएस बावा- तिलक नगर से, राजेंद्र तंवर – छतरपुर से, जय प्रकाश – अंबेडकर नगर से, और गर्वित सिंघवी ग्रेटर कैलाश से शामिल हैं।

कांग्रेस पार्टी की दुसरी सूची में शामिल प्रत्याशी

दूसरी सूची में शामिल प्रत्याशियों में सुशांत मिश्रा, हनुमान चौहान, सतीश लूथरा, सतेंद्र शर्मा, आसिम अहमद खान, राजेंद्र नामधारी, जेपी पंवार, धर्मपाल चंदेला, मुकेश शर्मा, रघुविंदर शौकीन, देवेन्द्र सहरावत, प्रदीप कुमार उपमन्यु, विनीत यादव, फरहाद सूरी, जितेंद्र कुमार कोचर, पुष्पा सिंह, एससी राजेश चौहान, हर्ष चौधरी, अमरदीप कोंडली, अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर, सुमित शर्मा, गुरचरण सिंह राजू, राजेश लिलोठिया, हाजी मोहम्मद इशराक खान, प्रमोद कुमार जयंत, और डॉ. पीके मिश्रा शामिल हैं।

इन सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतारा है।

आम आदमी पार्टी  ने अपनी 70 सीटो पर कर चुकी हैं उम्मीदवारों की घोषणा

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी को लेकर ऐलान कर चुकी है। इन सब के बीच अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी को लेकर किसी भी प्रकार के पत्ते को सामने नहीं लाया है। 

जल्द ही सामने आ सकती है बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के ट्वीट के मुताबिक माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की सूची को लेकर घोषणा कर सकते हैं। 30 दिसंबर से पहले बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट आने की पूरी संभावना है। 

बीजेपी के नेताओं में चल रहा है मंथन

दिल्ली के होने वाले विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर अभी भी मंथन चल रहा है। यह भी बनाया जा रहा है कि बीजेपी दिल्ली के हर एक सीट के लिए अपने प्रत्याशियों का मंथन कर रहे हैं। इसकी वजह से बीजेपी को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी करने में देर लगी है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment