Public Holiday: हर साल दिसंबर महीने में ईसाई लोगों के सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस के दिन पब्लिक हॉलिडे रहता है जिसकी वजह से सभी स्कूल और बैंक बंद रहते है। इस बार Christmas का त्यौहार के अलावा कुछ और छुट्टियां भी रहने वाली है।
December Public Holiday: साल 2024 का नवम्बर महीना लगभग वेकेशन में निकल गया। अब दिसंबर की स्टार्टिंग भी रविवार की छुट्टी से हुई है। अगर इस महीने की बात करेंतो इसमें अलग-अलग त्योहार और कुछ स्पेशल दिनों के कारण Public Holiday रहने वाला है। इस आर्टिकल में कब-कब छुट्टी रहेगी उसकी डिटेल दी है।
दिसंबर महीने में School Holiday
दिसंबर महीने में रविवार को मिलाकर कुल 5 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। रविवार के कारण 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। वहीं बात करें तो क्रिसमस त्योहार की वजह से 25 दिसंबर को पूरे देश में अवकाश रहेगा।
सर्दियों की वजह से स्कूल की छुट्टियां की अपडेट
देश में रविवार और पब्लिक होलीडे को मिलाकर छुट्टियां काम नहीं पड़ रही थी कि अब सर्दियों की वजह से भी स्कूलों में छुट्टियां होनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश की स्कूलों में 21 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक का Winter Vacation अनाउंस हो चुका है। अब दूसरे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब भी जल्द ही स्कूलों की छुट्टियां कर सकते हैं।