होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, वंदे भारत भी शामिल

भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

By Prithavi Raj

Published on:

9:17 AM

होली का त्योहार नजदीक आते ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। हर साल होली के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे सीटों की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बन जाती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है, जिनमें नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।

नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 8 से 20 मार्च तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सोमवार को छोड़कर प्रतिदिन नई दिल्ली से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 से 21 मार्च तक पटना से सुबह 5.30 बजे चलेगी और रात 8.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र, छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर के रास्ते चलेगी।

दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

इसके अलावा, रेलवे ने दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 7 से 17 मार्च तक प्रतिदिन नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.40 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 से 18 मार्च तक पटना से शाम 5.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

अन्य होली स्पेशल ट्रेनें

  • आनंद विहार से राजगीर: यह ट्रेन पटना, डीडीयू और प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
  • नई दिल्ली से भागलपुर: यह ट्रेन जमालपुर, मोकामा और पटना के रास्ते चलेगी।
  • नई दिल्ली से गया: होली के मौके पर यह स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
  • आनंद विहार से मुजफ्फरपुर: यह ट्रेन यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।
  • ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर: यह ट्रेन भी होली के दौरान चलाई जाएगी।

इसके अलावा, नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-जोगबनी, आनंद विहार-जयनगर, आनंद विहार-सीतामढ़ी, अमृतसर-सहरसा और सरहिन्द-जयनगर के बीच भी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment