भोपाल। राजधानी भोपाल की शाहपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक बड़े चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर 30 लाख की चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही नकदी और गले हुए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। चोरों ने चोरी के बाद आभूषण इंदौर में एक ज्वेलर को बेच दिए थे, जिसने तुरंत सोना पिघलाकर उसकी सिल्लियां बना ली थीं। पुलिस ने इन सिल्लियों को भी बरामद कर लिया है।
कैसे दिया चोरी की वारदात को अंजाम
शाहपुरा थाना क्षेत्र के जय भवानी सोसायटी में रहने वाले गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने 20 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे। जब 19 मार्च की रात को वापस लौटे तो घर का मेन गेट टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे की अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे करीब 30 लाख के नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से पकड़े गए आरोपी
शाहपुरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता की मदद से चोरों तक पहुंचने में सफलता पाई। पुलिस को संदेह हुआ और उसने दानापानी रोड पर घेराबंदी कर आशुतोष श्रीवास्तव और जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने घर का ताला तोड़कर 8 लाख नकद और 300 ग्राम सोने-चांदी के जेवर चुराने की बात कबूल कर ली।
चोरी किए गए आभूषणों को आरोपियों ने इंदौर के धर्मेंद्र उर्फ मनीष प्रजापति को बेच दिया था। पुलिस ने जब धर्मेंद्र को पकड़ा, तो उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी के जेवरों को पिघलाकर सिल्लियां बना दी थीं।
इंदौर से मिली गली हुई सोने-चांदी की सिल्लियां
आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इंद्रपुरी पिपलानी स्थित एक फ्लैट से चोरी का कुछ माल बरामद किया। इसके बाद टीम इंदौर रवाना हुई और वहां से आरोपी धर्मेंद्र से पूछताछ कर सोने-चांदी की गली हुई सिल्लियां बरामद की गईं।
तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का पूरा सामान बरामद
शाहपुरा पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है—
- आशुतोष श्रीवास्तव (निवासी मिसरोद, भोपाल)
- जितेंद्र उर्फ जीतू मीणा (निवासी सतलापुर, रायसेन)
- धर्मेंद्र उर्फ मनीष प्रजापति (निवासी इंदौर)
तीनों आरोपियों से कुल 6.83 लाख नकद, 5 जोड़ी सोने के टॉप्स, एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, 194 ग्राम सोने की गली हुई सिली, 650 ग्राम चांदी की गली हुई सिली और चोरी में इस्तेमाल एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।