NCR में स्थापित होंगी 200 नई कंपनियां, 4.47 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में इस साल 200 नई औद्योगिक इकाइयां शुरू करने की योजना बनाई गई है। इन इकाइयों के शुरू होने से दिसंबर 2025 तक लगभग 4.47 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

By Ashu Choudhary

Published on:

11:55 AM

औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से क्षेत्र में करीब 3,31,670.19 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है। इसके साथ ही हरियाली में वृद्धि होगी और क्षेत्र में बसावट भी तेजी से विकसित होगी। यीडा के अधिकारियों के अनुसार यमुना सिटी में सेक्टर-24, 24ए, 30, 32 और 33 को औद्योगिक क्षेत्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन सेक्टरों में अब तक 3,041 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है जो कुल 1,880.75 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हुए हैं।

11 कंपनियों ने किया 1,356.68 करोड़ रुपये का निवेश

इस क्षेत्र में अब तक 5 बड़ी और 9 छोटी औद्योगिक कंपनियां शुरू हो चुकी हैं। इन 11 कंपनियों ने कुल 1,356.68 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सेक्टर-24ए में वीवो कंपनी ने भी अपना संचालन शुरू कर दिया है, जिसके लिए 2018 में 169 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। वीवो ने यहां 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसमें से 156.32 एकड़ भूमि के लिए चेकलिस्ट जारी की गई थी।

114 औद्योगिक इकाइयों का निर्माण कार्य जारी

यमुना विकास प्राधिकरण ने अब तक 3,041 भूखंडों में से 2,228 भूखंडों के आवंटियों को लीज प्लान जारी कर दिया है। इनमें से 2,154 भूखंडों की चेकलिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें 1,553 आवंटियों ने लीज डीड पूरी कर ली है। अब तक 176 कंपनियों के नक्शों को स्वीकृति दी जा चुकी है जिनमें से 14 कंपनियों ने अपना काम शुरू कर दिया है, जबकि 114 कंपनियों का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है।

नोएडा एयरपोर्ट के साथ औद्योगिक विकास को बढ़ावा

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ ही औद्योगिक विकास को और गति दी जा रही है। इसके अलावा, क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और सुनियोजित बसावट के लिए भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment