दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पुलिस ने पूरी कर ली तैयारी, 80,000 सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के लिए अपने तरफ से पूरा बंदोबस्त कर लिया है। आज वोटिंग के दिन 1.56 करोड़ से भी ज्यादा वॉटर वोट डालकर 699 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पुलिस ने पूरी कर ली तैयारी, 80,000 सुरक्षाकर्मी तैनात

By Prithavi Raj

Published on:

9:57 AM
Follow Us

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान केंद्रों की सुरक्षा से लेकर मतगणना तक हर चरण के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त देवेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। दिल्ली पुलिस ने ईवीएम को मतदान केंद्र से मतगणना केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। ईवीएम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कई स्तरों पर की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर समय निगरानी रखी जाएगी।

80,000 सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली में चुनावी सुरक्षा के लिए करीब 80,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान, 19,000 होमगार्ड और 220 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर 45,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को भी हर मतदान केंद्र के आसपास तैनात किया गया है।

3193 संवेदनशील बूथ, ड्रोन से निगरानी

दिल्ली के कुल 13,766 मतदान केंद्रों में से 3,193 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन बूथों पर सुरक्षा की निगरानी के लिए 42 ड्रोन तैनात किए गए हैं। ड्रोन की मदद से संवेदनशील क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

मोबाइल फोन पर प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मतदान केंद्र के अंदर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई मतदाता मोबाइल फोन के साथ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीमाओं पर सख्ती, वाहनों की जांच

चुनावी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीमा चौकियों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसके अलावा, चुनावी गड़बड़ी रोकने के लिए 50,000 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की गई है और कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment