अगर आप बीकानेर या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपके लिए इंडिगो एयरलाइंस एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अब हवाई यात्रा के लिए आपको जोधपुर या अन्य शहरों के एयरपोर्ट का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। यह फ्लाइट 8 फरवरी से नियमित रूप से सातों दिन ऑपरेट होगी, जिससे बीकानेरवासियों को हवाई सफर का मौका मिलने वाला है।
दिल्ली से बीकानेर के लिए फ्लाइट डिटेल्स
इंडिगो एयरलाइंस की इस नई फ्लाइट का नंबर 6E-7442 होगा, जो दिल्ली से सुबह 8:25 बजे उड़ान भरेगी और 9:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वहीं, बीकानेर से दिल्ली के लिए 6E-7443 फ्लाइट सुबह 10:05 बजे टेकऑफ करेगी और 11:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। इस डायरेक्ट कनेक्टिविटी के चलते अब बीकानेर से दिल्ली महज 1 घंटा 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
बीकानेर बना इंडिगो का 90वां डेस्टिनेशन
इंडिगो एयरलाइंस के इस कदम से बीकानेर इंडिगो का 90वां डेस्टिनेशन बन जाएगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से बीकानेर के लोगों को न सिर्फ दिल्ली पहुंचने में सहूलियत होगी, बल्कि वे दिल्ली से देश और विदेश के किसी भी कोने के लिए अपनी यात्रा को पूरी सकते हैं। इस नई एयरलाइन की अनाउंसमेंट शहर में रहने वाले व्यापारियों के लिए बड़ी काम की चीज है।