बीकानेर के संजय मल्होत्रा बने RBI के नए गवर्नर, देखें कौनसी पढ़ाई की है

राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले इस संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है. चलो देखते है इन्होने कोनसी पढ़ाई की है?

By Prithavi Raj

Published on:

7:55 PM

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा अप्वॉइंट किया गया है. आरबीआई के पिछले गवर्नर शक्तिकांत दास के बाद बनने वाले अगले गवर्नर के अनाउंसमेंट केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर को सोमवार के दिन की. 

कौन है बीकानेर के संजय मल्होत्रा?

राजस्थान कैडर 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर संजय मल्होत्रा ने 11 दिसंबर को आरबीआई के नए गवर्नर का पद संभाला है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने जिला बीकानेर से पूरी हुई. इसके बाद इन्होंने इस में टॉप किया जिससे उनकी एसडीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग हुई. उनकी यह पोस्टिंग नॉर्थ बीकानेर के एसडीएम के तौर पर की गई. बताते चलें कि यह आईआईटी के टॉपर भी रह चुके हैं. इन्होंने वित्त ऊर्जा, राजस्व और टैक्सेस जैसे पदों पर काम करने के बाद आरबीआई केगवर्नर तक का पूरा सफर तय किया.

इसके अलावा वसुंधरा राजे की सरकार के टाइम पर ऊर्जा सचिव का पद भी दिया गया था. इन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद प्रिंसटोन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर की डिग्री भी पूरी की.

संजय मल्होत्रा ने सरकारी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी की पोस्ट पर भी काम कर चुके हैं. यह रेवेन्यू सेक्रेटरी बनने से पहले वित्त मंत्रालय में डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी रह चुके हैं.

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment