राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना, 7 दिन पहले ही कर ले यह पूरा काम, नहीं तो बंद हो जाएगा राशन

सभी राशन कार्ड धारकों को सतर्क कर दिया जाए कि उन्हें 31 मार्च 2025 तक अपना ई-केवाईसी पंजीकरण पूरा कर लेना चाहिए। यदि यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की जाती है, तो संबंधित राशन कार्ड को अमान्य घोषित किया जा सकता है और उस पर मिलने वाला सरकारी राशन बंद हो सकता है।

By Prithavi Raj

Published on:

8:23 PM

Ration Card Holder eKYC Update: राशन कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की eKYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो इसे जल्द से जल्द करवा लें। 31 मार्च 2025 तक eKYC नहीं करवाने वाले लाभार्थियों को अप्रैल से राशन मिलना बंद हो सकता है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि जिन लाभार्थियों ने eKYC नहीं करवाई, उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। ऐसे लोगों को सरकारी राशन वितरण से वंचित कर दिया जाएगा। इसीलिए वह जल्द से जल्द ई केवाईसी करवा ले।

कैसे करवाएं eKYC?

यदि आप राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने की सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी PDS (राशन) दुकान पर जाकर eKYC करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे राज्य में रह रहे हैं, तो भी वहां के किसी भी राशन दुकान पर ई-पॉश मशीन के जरिए eKYC करवा सकते हैं। देश के कुछ राज्यों में Mera e-KYC या Aadhaar Face RD ऐप से भी घर बैठे फेसियल eKYC की सुविधा उपलब्ध है इसीलिए आप वहां से भी ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 

ई-केवाईसी करवाने की राज्यवार अंतिम तिथि

  • झारखंड, बिहार और पंजाब में eKYC की आखिरी तिथि 31 मार्च 2025 है।
  • बिहार में राशन दुकानों पर सुबह 10 से 12 बजे तक निःशुल्क eKYC की सुविधा दी जा रही है।
  • पंजाब में भी जिन लोगों ने अभी तक eKYC नहीं करवाई, उन्हें तुरंत अपने नजदीकी राशन डिपो परसंपर्क करना चाहिए।

eKYC क्यों जरूरी है? 

अब सिर्फ वास्तविक जरूरतमंदों को ही मिलेगा, राशन ई-केवाईसी की मदद से फर्जी कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सिस्टम से हटाया जाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन्हीं तक पहुंचे जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत है। अगर आपने या आपके परिवार के किसी सदस्य ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो अभी अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें। याद रखें 31 मार्च के बाद बिना ई-केवाईसी वाले किसी भी राशन कार्ड को मिलना बंद हो सकता है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment