मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ की अनंत नगर योजना का किया शुभारंभ, 6500 करोड़ होगी कुल लागत

राजधानी लखनऊ के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की बहुप्रतीक्षित ‘अनंत नगर आवासीय योजना’ का शुभारंभ कर दिया।

By Prithavi Raj

Published on:

2:42 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की महत्वाकांक्षी अनंत नगर आवासीय योजना को हरी झंडी दिखा दी। यह परियोजना मोहान रोड क्षेत्र में 785 एकड़ में विकसित की जाएगी, जिसकी कुल लागत 6500 करोड़ रुपये आंकी गई है। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का औपचारिक शुभारंभ किया और साथ ही भूखंडों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी।

इस योजना को आठ अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनके नाम आकाश खंड, आदित्य खंड, आलोक खंड, आदर्श खंड, आशीष खंड, आमोद खंड, आलेख खंड और आभास खंड रखे गए हैं। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस परियोजना को चंडीगढ़ के पंचकुला मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिसमें ग्रिड पैटर्न को अपनाया गया है। यह योजना कलिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव की भूमि पर बनाई जाएगी।

परियोजना में आवासीय भूखंडों के अलावा अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, बरात घर और वेंडिंग जोन जैसी सुविधाएं होंगी। आवासीय भूखंड पांच श्रेणियों में उपलब्ध होंगे, जिनका आकार 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर तक होगा। इसके अतिरिक्त, ग्रुप हाउसिंग के लिए बड़े प्लॉट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के एक हिस्से में 102 एकड़ में एजुकेशन सिटी भी विकसित की जाएगी, जो छात्रों के लिए एक बड़ा शैक्षणिक केंद्र साबित होगा।

भूखंडों की कीमत 41,150 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। इच्छुक लोग एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट lda.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 1100 रुपये रखा गया है और यह प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment