लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा के अंबेडकरनगर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा और देखते ही देखते मकान भरभराकर गिर गया। हादसे से पहले ही घर में मौजूद महिला अपने तीन बच्चों को लेकर बाहर निकल आई और एक बड़ा संकट टल गया।
आग लगते ही बच्चों को लेकर भागी महिला
मजदूरी करने वाले अजय अपने परिवार के साथ अंबेडकरनगर में रहते हैं। रविवार सुबह वह काम पर चले गए थे, जबकि उनकी पत्नी घर पर छोटे सिलेंडर पर खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। पहले तो उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब लपटें तेज होने लगीं तो उन्होंने फौरन अपने तीनों बच्चों को आंगन से उठाया और शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागीं।
महिला जैसे ही घर के बाहर निकली, तभी जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। धमाके से पूरा मकान हिल गया और दीवारें व छत भरभराकर ढह गईं।
धमाके से पूरा इलाका दहला, पड़ोसियों में मचा हड़कंप
सिलेंडर फटने की भयावह आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। जब उन्होंने देखा कि मकान पूरी तरह ढह गया है, तो उनके होश उड़ गए। आसपास अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि पूरा परिवार सुरक्षित बच गया। इस हादसे में उनका संपूर्ण गृहस्थ जीवन बर्बाद हो गया।
पुलिस और प्रशासन ने किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और पड़ोसियों से भी जानकारी ली। पुलिस के अनुसार, मकान काफी पुराना था, जिसकी वजह से धमाके के बाद उसकी दीवारें और छत गिर गईं।