मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग मेरठ से सहारनपुर के गोपाली गांव में अपने रिश्तेदारों से ईद मिलन के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार कार बरला-बसेड़ा मार्ग पर गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 35 वर्षीय खुशनुमा, उनकी बेटी 15 वर्षीय सानिया और दो छोटे बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी।
घायलों में कार चालक जुनैद, उसका 14 वर्षीय बेटा शादान और 12 वर्षीय जामिल शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
परिवार के लोगों के अनुसार, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी जुनैद हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था। वह अपनी पत्नी, बेटी और अन्य बच्चों के साथ ईद के मौके पर सहारनपुर के गोपाली गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था।
कार में उनके साथ उनकी बेटी सानिया, तीन वर्षीय मिरहा और अन्य बच्चे भी सवार थे। जबकि उनकी बड़ी बेटी निगारिश और दामाद बिलाल बाइक से पहले ही गोपाली गांव के लिए निकल चुके थे। लेकिन बीच रास्ते में ही परिवार का यह सफर मातम में बदल गया।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई।