दूरसंचार विभाग ने साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों को यह आदेश दिया है कि सामने वाला जब भी कॉल करेगा तो उसके नंबर के साथ नाम भी दिखाई देगा, चाहे वो नंबर मोबाइल में सेव किया हो या ना किया हो। इस टाइम पर ज्यादातर लोग कॉल करने वाले का नाम जानने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन लीक होने का खतरा रहता है।
इस फीचर को लाने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां पिछले लंबे टाइम से ढीलापन बढ़ रही थी और अब दूरसंचार विभाग के आदेश के बाद नाम दिखाने की सर्विस जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी। दरअसल अभी टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से हरियाणा और महाराष्ट्र में इसका एक ट्रायल किया गया है और उनका एयरटेल सफल भी रहा।
फॉर्म में भरा नाम ही दिखाया जाएगा
सिम कार्ड लेते टाइम फार्म में जो नाम भरा है वही नाम कॉल करते वक्तसामने वाले के मोबाइल पर दिखाया जाएगा। दोसंरचर विभाग ने यह कदम साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए उठाया है।
वेबसाइट पर कवरेज मैप लगाने का भी आदेश
इसके अलावा TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों (जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल) को एक और जरूरी आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक सभी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कवरेज में पब्लिश करना होगा। इस कवरेज की मदद से सभी ग्राहक देख पाएंगे कि किस एरिया में 2G, 3G, 4G और 5G में से कौन सा नेटवर्क है।