iPhone असली है या नकली? इन चीजों से एकदम साफ पता चलेगा

नया आईफोन लेने की सोच रहे हो तो उससे पहले चेक कर लेना है कि कहीं आप नकली आईफोन तो नहीं खरीद रहे है। आईफोन लेने से पहले आपको ऐसी ...

find iphone real or fake

By Team Janata Times 24

Published on:

1:38 PM
Follow Us

नया आईफोन लेने की सोच रहे हो तो उससे पहले चेक कर लेना है कि कहीं आप नकली आईफोन तो नहीं खरीद रहे है। आईफोन लेने से पहले आपको ऐसी चीज चेक कर लेनी है जिससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आईफोन असली है या नकली।

आईफोन हर इंसान के लेने का सपना बन गया है। कुछ लोग अमीर होने की वजह से इसे आसानी से खरीद लेते हैं लेकिन कुछ लोग एक-एक पैसा जुटाकर या किस्तों पर आईफोन लेने जाते हैं। लेकिन उन्हें असली और नकली आईफोन में कोई अंतर नहीं पता होता। जिससे वह धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं और नकली आईफोन खरीद लाते हैं। नकली और असली आईफोन दिखने में एक जैसे होते हैं लेकिन इनके फीचर्स में रात दिन का अंतर रहता है।

आईफोन की पापुलैरिटी हर जगह है जिसके चलते एप्पल कंपनी अब तक आईफोन बेच कर 39 अरब यूएस डॉलर की कमाई कर चुका है। इसी वजह से लोग मार्केट में नकली आईफोन लेकर आ रहे हैं जो दिखने में हूबहू हो आईफोन की तरह ही है। इन्हें पहचाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप हमारी बताई बातों को आईफोन खरीदने टाइम ध्यान में रखते हैं तो आप चीटर्स के जाल में नहीं फंसने वाले।

iPhone लेते टाइम इन बातों का रखें ध्यान

एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग और क्वालिटी पर हमेशा खरा उतरता है। जब आप किसी शॉप पर आईफोन लेने जाए तो पहले बॉक्स की पैकेजिंग देख ले उस पर कंपनी की सील लगी है या नहीं। साथ में डब्बे के ऊपर दिए गए क्यूआर कोड को भी चेक कर लेना है जिसके साथ सीरियल नंबर और आईएमईआई नंबर लिखे होंगे। इन सीरियल नंबर को आईफोन की सेटिंग में जाकर एक बार मैच कर लेना है। 

इसके अलावा आईफोन का खुद का एक असिस्टेंट आता है सिरी अगर वह आईफोन में है तो आईफोन 100% असली होगा। आप अपनी तरफ से आईफोन का कैमरा, एप्लीकेशन और एप्पल स्टोर को देखकर भी इसका पता लगा सकते हैं। 

IMEI नंबर चेक करने का आसान तरीका

अगर आप नए आईफोन यूजर है और आपको सेटिंग में IMEI नंबर नहीं मिलता है तो हमें एक ऐसा आसान तरीका बताते हैं जिससे आप तुरंत IMEI निकाल सकते हैं। इसके लिए आईफोन में *#06# डायल करना है जिसके बाद स्क्रीन पर डिवाइस के आईएमईआई नंबर आ जाएंगे। इन नंबर को डब्बे पर लिखे गए आईएमईआई नंबर सेमिल लेना है। दोनों में अगर कोई फर्क आता है तो वह आईफोन या तो चलाया हुआ है या डुप्लीकेट है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment