नया आईफोन लेने की सोच रहे हो तो उससे पहले चेक कर लेना है कि कहीं आप नकली आईफोन तो नहीं खरीद रहे है। आईफोन लेने से पहले आपको ऐसी चीज चेक कर लेनी है जिससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आईफोन असली है या नकली।
आईफोन हर इंसान के लेने का सपना बन गया है। कुछ लोग अमीर होने की वजह से इसे आसानी से खरीद लेते हैं लेकिन कुछ लोग एक-एक पैसा जुटाकर या किस्तों पर आईफोन लेने जाते हैं। लेकिन उन्हें असली और नकली आईफोन में कोई अंतर नहीं पता होता। जिससे वह धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं और नकली आईफोन खरीद लाते हैं। नकली और असली आईफोन दिखने में एक जैसे होते हैं लेकिन इनके फीचर्स में रात दिन का अंतर रहता है।
आईफोन की पापुलैरिटी हर जगह है जिसके चलते एप्पल कंपनी अब तक आईफोन बेच कर 39 अरब यूएस डॉलर की कमाई कर चुका है। इसी वजह से लोग मार्केट में नकली आईफोन लेकर आ रहे हैं जो दिखने में हूबहू हो आईफोन की तरह ही है। इन्हें पहचाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप हमारी बताई बातों को आईफोन खरीदने टाइम ध्यान में रखते हैं तो आप चीटर्स के जाल में नहीं फंसने वाले।
iPhone लेते टाइम इन बातों का रखें ध्यान
एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग और क्वालिटी पर हमेशा खरा उतरता है। जब आप किसी शॉप पर आईफोन लेने जाए तो पहले बॉक्स की पैकेजिंग देख ले उस पर कंपनी की सील लगी है या नहीं। साथ में डब्बे के ऊपर दिए गए क्यूआर कोड को भी चेक कर लेना है जिसके साथ सीरियल नंबर और आईएमईआई नंबर लिखे होंगे। इन सीरियल नंबर को आईफोन की सेटिंग में जाकर एक बार मैच कर लेना है।
इसके अलावा आईफोन का खुद का एक असिस्टेंट आता है सिरी अगर वह आईफोन में है तो आईफोन 100% असली होगा। आप अपनी तरफ से आईफोन का कैमरा, एप्लीकेशन और एप्पल स्टोर को देखकर भी इसका पता लगा सकते हैं।
IMEI नंबर चेक करने का आसान तरीका
अगर आप नए आईफोन यूजर है और आपको सेटिंग में IMEI नंबर नहीं मिलता है तो हमें एक ऐसा आसान तरीका बताते हैं जिससे आप तुरंत IMEI निकाल सकते हैं। इसके लिए आईफोन में *#06# डायल करना है जिसके बाद स्क्रीन पर डिवाइस के आईएमईआई नंबर आ जाएंगे। इन नंबर को डब्बे पर लिखे गए आईएमईआई नंबर सेमिल लेना है। दोनों में अगर कोई फर्क आता है तो वह आईफोन या तो चलाया हुआ है या डुप्लीकेट है।