केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब आपको होटल में चेक-इन करते वक्त, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान या ट्रेन टिकट की जांच के समय आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8 अप्रैल 2025 को एक नए आधार ऐप की घोषणा की, जो हर वक्त आधार कार्ड साथ रखने के झंझट को लगभग खत्म कर देगा। इस ऐप के जरिए एक खास QR कोड स्कैन करके आपकी पहचान कुछ ही सेकंड में सत्यापित हो जाएगी।
क्या है नया आधार ऐप और कैसे करेगा काम?
इस नए आधार ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फिजिकल कार्ड की जरूरत को पूरी तरह खत्म कर देगा। आपको बस अपने स्मार्टफोन में यह ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में लॉगिन करने के बाद यह एक यूनिक QR कोड बनाएगा, जिसे आप कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
मान लीजिए आप एयरपोर्ट पर हैं और सिक्योरिटी स्टाफ को आपकी आईडी चाहिए, तो बस फोन से QR कोड स्कैन करवाइए। इसके साथ ही, ऐप में चेहरे की पहचान (फेशियल ऑथेंटिकेशन) की सुविधा भी है, जो आपकी डिटेल्स को और पक्का करेगी। यह मौजूदा mAadhaar ऐप से अलग और ज्यादा एडवांस है, जिसे खास तौर पर डिजिटल वेरिफिकेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
क्या होंगे इसके बड़े फायदे?
इस नई तकनीक के साथ कई फायदे जुड़े हैं, जो रोज़मर्रा की परेशानियों को कम करेंगे। सबसे पहले, अब आपको आधार की फोटोकॉपी करवाने या उसे हर जगह साथ लेकर चलने की टेंशन नहीं होगी। कागज़ की कॉपी खोने या गलत हाथों में जाने का डर भी खत्म हो जाएगा।
दूसरा, यह सिस्टम आपकी निजता को सुरक्षित रखेगा, क्योंकि QR कोड के जरिए सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर होगी, वो भी आपकी मर्ज़ी से।
तीसरा, वेरिफिकेशन की प्रोसेस इतनी तेज होगी कि UPI से पेमेंट करने जितना आसान लगेगा। चाहे होटल हो, ट्रेन हो या कोई और जगह, बस स्कैन करने से आपका काम पूरा हो जाएगा।