होम

भारत

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

करियर

टेक्नोलॉजी

बिज़नेस

धर्म

लाइफस्टाइल

मौसम अपडेट

WhatsApp में आ गया नया फीचर, अब वॉइस मैसेज को भी बदल सकते है टेक्स्ट में

व्हाट्सएप अपनी सेवाओं को लगातार बेहतर बना रहा है और इसी के चलते एक और नया अपडेट आ गया है जिससे आप इस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते ...

WhatsApp New Voice Note Transcription Feature

By Team Janata Times 24

Published on:

4:43 PM
Follow Us

व्हाट्सएप अपनी सेवाओं को लगातार बेहतर बना रहा है और इसी के चलते एक और नया अपडेट आ गया है जिससे आप इस मैसेज को टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं और इसे आसानी से पढ़ सकते भी पाएंगे।

WhatsApp को अब तक दुनिया के 500 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज का रहे है। मेटा कंपनी मैसेज भेजने और पढ़ने को और भी आसान कर रही है। इसलिए व्हाट्सएप व्हाट्सएप में एक नया और काम का फीचर वॉइस नोट ट्रांस्क्रिप्शन पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी वॉइस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ सकते हैं जिससे उन्हें ऑडियो सुनने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर खासतौर पर उस टाइम बेहद काम आता है जब आप शोरगुल वाली जगह पर हों या मीटिंग जैसी स्थिति में ऑडियो प्ले करना संभव न हो। इसके जरिए वॉइस मेसेज पढ़कर समझा जा सकता ह, जिससे यूजर्स को सहूलियत मिलती है।

कैसे करें फीचर को एक्टिवेट और इस्तेमाल

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर Chats सेक्शन में मौजूद Voice Message Transcripts ऑप्शन को इनेबल करना होगा। इसके दौरान यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।

एक बार फीचर एक्टिवेट हो जाने के बाद वॉइस मेसेज को टेक्स्ट में बदलना बेहद आसान है। जब भी कोई वॉइस मेसेज प्राप्त हो उस पर लॉन्ग टैप करें और मिलने वाले विकल्पों में से Transcribe पर टैप करें। इसके तुरंत बाद वॉइस मेसेज का टेक्स्ट वर्जन स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आसानी से पढ़ा जा सकता है।

WhatsApp का दावा है कि ट्रांस्क्रिप्शन का फीचर पूरी तरह यूजर्स के डिवाइस पर ही होती है। किसी भी वॉइस मेसेज को एक्सटर्नल सर्वर पर नहीं भेजा जाता जिससे यूजर्स की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। WhatsApp यूजर्स के वॉइस मेसेज को ऐक्सेस नहीं करता जिससे यह फीचर प्राइवेसी के मामले में पूरी तरह भरोसेमंद साबित होता है।

---Advertisement---

Leave a Comment