उत्तर प्रदेश राज्य के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। इस कड़ाके की ठंड के बीच राज्य के 40 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के कारण राज्य में अगले 24 घंटे के लिए अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज होगी।
आज के दिन इन राज्यों में बारिश की संभावना
28 दिसंबर को यूपी के प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर सिटी, झांसी, जालौन, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कुशीनगर और प्रतापगढ़ में IMD के पूर्व अनुमान के अनुसार बारिश देखने को मिल सकती है। इन जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट दिया है।
जिलों में बढ़ा पारा
शुक्रवार के दिन प्रयागराज में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और 26.5 डिग्री रहा। पश्चिम विक्षोभ की मौजूदगी की वजह से दिन में राज्य का औसत तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बढ़ा है।