UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दिया 40 जिलों में कोहरे का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट दिया है। यह अलर्ट आने वाले 25 और 26 दिसंबर के लिए है। इसके बाद 27 और 28 दिसंबर को जो ओला गिरने और बारिश होने की संभावना भी बताई है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 2 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दिया 40 जिलों में कोहरे का अलर्ट

By Prithavi Raj

Published on:

5:23 PM
Follow Us

UP Weather Update: आज के दिन उत्तर प्रदेश में मौसम कोहरे से भरा रहने वाला है। IMD संभावना बताई है कि 35 से 40 जिलों में हर तरफ कोहरा रहने वाला है। राज्य के अधिकांश जिलों में धूप नहीं निकलने की वजह से सर्दी से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। आने वाले दिनों में फिर से यूपी का मौसम बिगड़ने वाला है। 27 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में बारिश और ओला गिरने का अलर्ट विभाग की तरफ से आया है।  फिर 29 से 30 दिसंबर के बीच मौसम शुष्क हो जाएगा जिससे न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।

इन जिलों में है आज कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज के दिन जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर, सीतापुर, खीरी, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर, बदायूं, संभल, शाहजहांपुर और पीलीभीत में कोर को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम एक्सपर्ट डॉक्टर एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश में बादल छाए रहने से रात का तापमान ज्यादा रहेगा और दिन में पारा काम देखने को मिल सकता है। बुधवार के दिन ज्यादातर जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा और सर्दी भी ज्यादा लगेगी।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment