Vikrant Massey Retirement: एक्टर विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद पब्लिक इसके पीछे की असली वजह जानने को बेताब है। उन्होंने सोमवार को सुबह है अनाउंस किया कि या फिल्मों से दूरी बना रहे हैं और रिटायरमेंट का फैसला लिया है।
12th फ़ैल और मिर्जापुर जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के एक्टर विक्रांत मैसी आखिरकार फिल्मों से रिटायरमेंट लेने का फैसला ले लिया है और इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। एक्टर ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर अभी तक चुप्पी बनाई हुई है। उन्होंने अभी बताया कि हम आने वाले साल में सही समय मिलने पर एक बार दोबारा मिलेंगे।
एक डायरेक्टर ने बताई असली वजह
इस बात को लेकर एक डायरेक्टर ने पर्दा उठाया है और इंडिया टुडे से यह शर्त रखी है कि उनका नाम नहीं छपना चहिए। उन्होंने कहा कि एक्टर विक्रांत मैसी को फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी की तरफ से भी बहुत ज्यादा काम ऑफर हो रहा है। लेकिन उनको इस बात का डर है कि वो खुद को जरूर से ज्यादा एक्सपोज कर रहे हैं जिसकी वजह से पब्लिक जल्द ही उनसे बोर हो जाएगी। अक्सर वह अपनी बातचीत में बताया करते थे कि इतनी सारी फिल्में करने से अपने दर्शकों को थकाने की बात जाहिर करते।
एक्टर ने शेयर की पोस्ट
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 दिसंबर को सोमवार के दिन एक पोस्ट शेयर की और उसमें लिखा कि – नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे भी आगे का सफर शानदार रहा है। मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया।
लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूँ, मुझे एहसास हो रहा है कि अब घर लौटने का समय आ गया है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। और साथ ही एक अभिनेता के रूप में।
इसलिए, 2025 में, हम एक आखिरी बार मिलेंगे। जब तक वक्त फिर से सही ना लगे।
आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। एक बार फिर से, हर चीज़ और हर पल के लिए धन्यवाद। हमेशा के लिए आभारी।