Toxic Movie Teaser Release: साउथ इंडियन इंडस्ट्री के सुपर-डुपर हीरो यश की आने वाली फिल्म का टीजर आज यानी बुधवार बुधवार को उनके जन्मदिन मौके पर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। यश केजीएफ 1 और केजीएफ 2 जैसी धाकड़ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे चुके है। ब्लॉकबस्टर एक्शन हीरो यश की अगली फिल्म के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस नई फिल्म में वह एक बार फिर से बड़ी हुई दाढ़ी और खामोशी से दिल अवतार में देखेंगे।
जीतू मोहन दास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की पोस्ट या घोषणा शेयर नहीं की है। फिल्म का टीचर को देखकर कुछ बातें एकदम क्लियर हो जाती है कि इस मूवी की कहानी पुराने ऐतिहासिक दौर पर बेस्ड है। जिसमें यश का ड्रग्स माफिया और गैंगस्टर के लुक में नजर आ सकते हैं।
टीचर ने मचाया बवाल
फिल्म के टीचर में देखा गया है कि सुपरस्टार यश अपनी एक महंगी सी क्लासिक गाड़ी से उतरते नजर आते हैं। इसके बाद इटालियन क्लब में रोला जमाने वाली एट्री लेते है। यश के सिगार फूंकते हुए जो एंट्री है उसको और ज्यादा धांसू लुक में दिखाया है। इसके साथ ही क्लब में कई लोग ड्रिंक पीते, नाचते, धूम मचाते हुए दिखाई देते हैं। यश अपने सर को थोड़ा तिरछा करके क्लब में सट्टेबाजी, डांस करने वाले लोगों के बीच से होते हुए क्लब में अपने धाकड़ लुक के साथ दाखिल होते हैं। फिर उसके बाद डांसर के साथ अपने रोमांटिक मूड में नजर आते हैं। यश डांसर के ऊपर शराब की पूरी बोतल खाली कर देते हैं।
फिर से खौफनाक लुक में देखेंगे सुपरस्टार यश
टीज़र के लास्ट में यश को ढेर सारी बधाइयां दी गई है। मास्टरमाइंड क्रिएशन्स के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की कहानी का मंजर खौफनाक होगा। इस बात का टीजर में साफ तौर पर पता चलता है। लेकिन इसकी कहानी और कुछ महत्वपूर्ण एक्शन जिन्हे देखने के लिए सुपरस्टार यश के फैंस को थोड़ा समय बिताना होगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फिल्म के टीजर पर लोगों ने क्या रिएक्शन दिया है इसके लिए यश ने इस फिल्म के जुड़े कुछ पोस्टर्स अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया। यश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आजाद कर दिया’।
कमेंट सेक्शन पर टूट पड़े लोगो के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर टॉक्सिक मूवी के टीजर को लेकर लोगों ने क्या रिएक्शन दिया है, इस पर बात करें तो सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा है कि यह मुल्क अब बॉस का है और इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में यश के फैंस ने उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है और यश को बॉस के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में फेमस कर दिया है। एक फैंस ने यह लिखा है कि दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी कोई चीज बनने जा रही है तो वो यश की आने वाली टॉक्सिक फिल्म है। एक फैंस ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में होने वाला है बड़ा धमाका। फिल्म के टीचर मैं जारी होते ही मिनट में सोशल मीडिया पर अपनी रफ्तार पकड़ ली।