Pushpa 2 Collection: पुष्पा के फायर में पहले और दूसरे दिन की कमाई में जमीन आसमान का फर्क, बस इतना सा हुआ कलेक्शन

इंडिया में पुष्पा 2 ने पांचवें दिन तक कुल 593.1 करोड़ का कलेक्शन बटोर लिया है। वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 880 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई का ...

Pushpa 2 Box Office Collection

By Team Janata Times 24

Published on:

2:39 PM
Follow Us

इंडिया में पुष्पा 2 ने पांचवें दिन तक कुल 593.1 करोड़ का कलेक्शन बटोर लिया है। वहीं दुनिया भर में फिल्म ने 880 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। सोमवार को सभी भाषाओं में फिल्म ने 64.1 करोड रुपए कमाए। 

Pushpa 2 Box Office Collection Day 5: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इंडिया और वर्ल्डवाइड फिल्म ने जबरदस्त कमाई की। अब दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट देखते है।

पुष्पा ने रिलीज़ के पहले दिन ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहले दिन फिल्म ने इंडिया में सारी भाषाओं में 174.9 करोड़ की दमदार कमाई अपने नाम की। दूसरे दिन भी इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार दूसरे दिन पुष्पा 2 ने 90.10 करोड़ की कमाई की। दो दिनों में भारत में कुल मिलाकर 265 करोड़ और दुनियाभर में 400 करोड़ की इनकम की।

पुष्पा 2 का पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पूरे इंडिया में पुष्पा 2: द रूल फिल्म पांचवें दिन तक 593.1 करोड रुपए का कलेक्शन किया। इसके अंदर तेलुगु भाषा का 211.7 करोड़, हिंदी भाषा का 331.7 करोड़ रुपए हिस्सा है। 500 दिन तमिल भाषा में 34.45 करोड़, कन्नड़ भाषा में 4.05 करोड़ और मलयालम में 11.2 करोड रुपए की कमाई टच की।

पुष्पा 2 के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 मूवी ने शुक्रवार को हिंदी भाषा में 55 करोड़ रुपए, तेलुगु भाषा में 27.1 करोड़ रुपए, तमिलनाडु में 5.5 करोड रुपए, कर्नाटक में 60 लाख रुपए और केरल में 1.9 करोड रुपए का अच्छा खासा कलेक्शन किया। 

इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पांस दिखाया लेकिन पहले के दिन के कंपैरिजन में कम कलेक्शन किया। पहले दिन तेलुगू वर्जन ने 80.3 करोड़ रुपए कमाए लेकिन दूसरे दिन 27.1 करोड रुपए तक ही पहुंच पाई।

पुष्पा 2 के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस फिल्म ने गुरुवार को अपने रिलीज के दिन ही 175 करोड रुपए के साथ ओपनिंग की। वहीं दुनिया भर में पहले दिन 282.91 करोड रुपए की शानदार कमाई का आंकड़ा हासिल किया। फिल्म के पहले दिन तेलुगू वर्जन ने 80.3 करोड रुपए का कलेक्शन करके दिया। 

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment