Pushpa 2 Box Office Collection: पुष्पा 2 ने फिल्म जगत में पीटा अपना डंका, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में तीसरे स्थान पर किया कब्जा

Pushpa 2 Box Office Collection Updates: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जूनियर एनटीआर की RRR फिल्म के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए, 19वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई करी है। अब पुष्पा 2 फिल्म को वर्ल्डवाइड सिनेमा जगत में नंबर 1 बनने के लिए दो फिल्मों को और मात देनी पड़ेगी।

Pushpa 2 Box Office Collection

By Rakesh Godara

Published on:

10:16 PM
Follow Us

Pushpa 2 Box Office Collection Day 18th: सुकुमार के निर्देश में बनी पुष्पा 2 द रुल ने इस साल फिल्म जगत के बॉक्स ऑफिस में भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटाई है। इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तांडव कर रही है। वहीं अब अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 ने 18 दिन भी धड़ाधड़ नोट छापे दिये है जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी तक इसका जमकर जादू चल रहा है । अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने केवल 18 दिन में ही भारत की फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कम समय में सबसे अधिक नोट छापने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड बनाया।

इस साल की मोस्ट सुपर-डुपर फिल्मो में से एक रही पुष्पा 2 द रुल ने एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। इस फिल्म ने अपने रिलीज के दिन ही कई सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। जहां साल 2024 की शुरुआत के समय से ही एक ऐसी धमाकेदार मूवी के लिए पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे वही पुष्पा 2 ने जबरदस्त एंट्री लेकर उन सारी उम्मीदों पर खरी उतर कर दिल को जीत लिया। इस रविवार यानी 18 दिन को इस फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में देश की नंबर वन फिल्म बनने का खिताब हासिल किया है। 

पुष्पा 2 ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल कर देश की नंबर वन फिल्म

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 18 दिन भी धड़ाधड़ नोट छापने के सीक्वल को जारी रखा है। जिस तरह इस फिल्म ने नौ दिनों तक कमाई की उसी तरह इस मूवी भारत के फिल्म इंडस्ट्री में 18वें दिन सबसे अधिक दमदार कमाई के मामले में फिल्म जगत पर अपना झंडा गाड़ दिया। इस फिल्म के द्वारा जहां शनिवार को 17वें दिन 24.75 करोड़ रुपयों की कमाई करी है और वही 18वें दिन को इस मूवी ने 33.5 करोड की कमाई की है। रविवार को इस मूवी ने केवल हिंदी वर्जन में शनिवार को हुई कुल कमाई से लगभग 26.75 करोड रुपये अधिक में है। मूवी के मेर्क्स के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के मुताबिक इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के 18वें दिन के कलेक्शन को मिलकर इस फिल्म का नेट कलेक्शन 1062.6 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्में

1. पुष्पा 2- द रूल साल 2024 में भारत में बॉक्स ऑफिस पर तांडव करके कुल मिलाकर 1062.6 करोड़ का नेट कलेक्शन हासिल किया है। 

2. 2017 की  बाहुबली 2 – द कंक्लूजन  मूवी ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर1030.45 करोड रुपये की धड़ाधड़ कमाई करी है।

3. केजीएफ के चैप्टर 2 ने 2022 में 859.6 करोड रुपये का कलेक्शन पूरा किया। 

4. RRR – जूनियर एनटीआर ओर रामचरण एक्टर के द्वारा बनाई गई साल 2022 में 782.5 करोड रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है। 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभी भी पुष्पा 2 है दो फिल्मों से पिछे

पुष्पा 2 ने भारतीय नेट कलेक्शन के मामले में देश की नंबर वन फिल्म बनने का पद हासिल कर चुकी है। अभी तक भारतीय नेट कलेक्शन में बाहुबली 2 की पोजीशन नंबर वन पर बनी हुई थी। जिसकी कुल भारतीय नेट कलेक्शन की कमाई लगभग 1030.42 करोड़ रुपये के करीब थी । इसी बीच सुकुमार की निर्देशित फिल्म पुष्पा द रुल ने बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अपना झंडा सबसे ऊपर 1 नम्बर पर गाड़ा। वही पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अभी भी दो फिल्मों से पीछे तीसरे नंबर पर है। 2017 में सिनेमा जगत में दस्तक दे रही बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड नेट कलेक्शन के मामले में 1788.6 करोड़ की कमाई को अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं दंगल फिल्म ने फिल्म इंडस्ट्री में 2070.3 3 करोड रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया था। हालांकि अब यह लग रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म जल्दी इस रिकार्ड को पछाड़ कर वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अपना नाम नंबर 1 पर दर्ज कराएगी।

Rakesh Godara

मेरा नाम राकेश है और मुझे राइटिंग इंडस्ट्री में काम करते हुए 4 साल हो गए है। मैं फ़िलहाल अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट कर रहा हूँ। बचपन से मूवीज और टीवी शोज देखना मेरा शौक है जिसे अब मेने अपना करियर बना लिया है।

Leave a Comment