इन 6 तरीकों से तुलसी के पौधे को सर्दियों में सूखने से बचाए, पत्तियां रहेंगी एकदम हरी

तुलसी का पौधा बहुत नाजुक होता है और सर्दियों में पड़ने वाली ज्यादा ठंड से जल्दी मुरझा भी जाता है। लेकिन आप इन 6 तरीकों से तुलसी के पौधे को सर्दियों के टाइम में मुरझाने या सूखने से बचा सकते हैं।

Tulsi plant care in winter season

By Pooja Kumari

Published on:

10:10 PM
Follow Us

Tulsi Plant Care: अपने हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सबसे पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है जिस वजह से इसे घर के आंगन या बालकनी में लगाना शुभ होता है। लेकिन अक्सर सर्दियों के मौसम में ठंड और ओस के कारण तुलसी का पौधा जल्दी खराब हो जाता है जिससे इसकी पत्तियां सूखने लग जाती है। अगर आपके घर में तुलसी का पौधा मुरझाने लगा है तो इसकी सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। यहां कुछ आसान उपाय दिए गए हैं जो सर्दियों में तुलसी के पौधे को हेल्दी और हरा-भरा बनाए रखने में मदद करेंगे।

सर्दियों में तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के उपाय

आमतौर पर घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाया जाता है। जब सर्दियों में ठंड पड़ती है या शीतलहर चलती है तो इसकी नाजुक पत्तियां धीरे-धीरे मुरझाकर सूखने लग जाती है।

नीम के पानी का इस्तेमाल करें: तुलसी के पौधे की पत्तियां मुरझाने लगी हों तो नीम के पत्तों का पानी गमले में डालें। इसके लिए नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और इसे चार दिनों के अंतराल पर तुलसी के गमले में डालें। इस उपाय से मिट्टी की क्वालिटी भी सुधरेगी।

लौंग के पानी से करें छिड़काव: तुलसी के पौधे को कीड़ों और चींटियों से बचाने के लिए लौंग का पानी बहुत फायदेमंद है। एक छोटे भगोने में पानी और कुछ लौंग डालकर उबाल लें। ठंडा होने के बाद इस पानी को तुलसी पर छिड़कें। यह पौधे को कीटों से बचाने और हरा-भरा रखने में मदद करेगा।

खाद और फर्टिलाइजर का सोच-समझकर करें उपयोग: सर्दियों में बार-बार खाद या केमिकल युक्त फर्टिलाइजर को तुलसी के पौधे में नहीं डालना है। ज्यादा खाद पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर खाद डालनी है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें और जैविक खाद का ही उपयोग करें।

धूप की सही मात्रा दें: ठंड के दिनों में तुलसी के पौधे को पूरी धूप मिलना बहुत जरूरी है। इसे ऐसी जगह पर रखें जहां हर दिन 6-8 घंटे धूप मिल सके। अगर पौधा छांव में हो तो इसे धूप वाली जगह पर शिफ्ट करें। इस बात का ध्यान रखें कि पौधे में पानी तभी डालें जब मिट्टी का एक-तिहाई हिस्सा सूखा दिखाई दे।

ओस से बचाने के लिए कवर करें: सर्दियों में ओस के कारण तुलसी के पौधे को नुकसान हो सकता है। इसे बचाने के लिए रात के समय पौधे पर साफ सूती कपड़ा डाल दें या शेड के नीचे रखें। इसकी जगह प्लास्टिक कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे पौधा ठंडी हवा और ओस से बचा रहेगा।

मंजरी और छंटाई ख्याल रखें: अगर तुलसी के पौधे पर मंजरी निकल आई हो तो इसे तुरंत काटकर हटा दें। मंजरी पौधे की ग्रोथ को रोकती है और पत्तियां मुरझाने लगती हैं। ठंड के मौसम में हल्की छंटाई करते रहें ताकि पौधा सही तरीके से बढ़ सके। फरवरी और मार्च में इसकी ग्रोथ फिर से तेज हो जाएगी।

Pooja Kumari

मुझे अपनी बी.ए. की पढ़ाई पूरी किए हुए लगभग पांच साल हो गए है और 2020 से मैं सौंदर्य, फैशन और यात्रा के क्षेत्र में एक लेखक के रूप में काम कर रही हूं। एक लेखक से पहले मैं ब्यूटी पार्लर में भी काम कर चुकी हूँ।

Leave a Comment