1 December New Rule: 1 दिसंबर के बाद से पूरे देश में बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं। इन नियमो में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे। चलो इस आर्टिकल में जानते है कि कौनसे बदलाव होने वाले और इससे आपकी जेब पर क्या असर होने वाला है।
नवंबर महीने के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है और दिसंबर महीने के शुरुआत से नियम बदलने शुरू हो जाएंगे। इनमें से कुछ नियम तो ऐसे है जिनका असर आपको जेब भरी करेगा या तो हल्की करने वाला है।
LPG गैस सिलिंडर की रेट
हर महीने की तरह दिसंबर की शुरुआत में भी रसोई और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं। पिछले कुछ महीनों में जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे हैं। अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 48 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से कुछ जरूरी बदलाव लागू हो रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि उसके क्रेडिट कार्ड से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किए गए ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा अन्य बैंक भी अपने रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम और फीस के स्ट्रक्चर में बदलाव कर रहे हैं। यस बैंक ने फ्लाइट और होटल बुकिंग के लिए रिडीम किए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को लिमिटेड कर दिया है जबकि एचडीएफसी बैंक ने लाउंज एक्सेस के लिए मिनिमम खर्च की लिमिट बढ़ा दी है।