₹100 से कम में खरीदने लायक 7 बेहतरीन स्टॉक्स, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Stocks Under Rs 100: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए आज हम हम ऐसे 7 शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिनको खुद तीन एक्सपर्ट्स ने रिकमेंड किया है।

Stocks Under Rs 100

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

1:46 PM
Follow Us

अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं और आपका बजट ₹100 से कम है तो कुछ खास स्टॉक्स पर ध्यान देना जरूरी है। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स ने आज के दिन इंट्राडे के लिए कुछ शानदार शेयरों की सिफारिश की है जिनमें फेडर्स होल्डिंग, आईएफसीआई, धनलक्ष्मी बैंक, एनएचपीसी, एएसआई इंडस्ट्रीज और नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इन स्टॉक्स में कम बजट में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका है।

फेडर्स होल्डिंग और आईएफसीआई में निवेश का सुझाव

एसएस वेल्थस्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा ने फेडर्स होल्डिंग को 76 रुपये में खरीदने की सलाह दी है जिसमें 78.80 रुपये का लक्ष्य और 74.60 रुपये का स्टॉप लॉस रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने आईएफसीआई को 60.60 रुपये में खरीदने का सुझाव दिया है जिसमें लक्ष्य 63.50 रुपये और स्टॉप लॉस 58.70 रुपये रखा गया है।

धनलक्ष्मी बैंक और एनएचपीसी पर महेश एम ओझा की राय

हेनसेक्स सिक्योरिटीज के रिसर्च विशेषज्ञ महेश एम ओझा ने धनलक्ष्मी बैंक को 41 से 42 रुपये की कीमत पर खरीदने का सुझाव दिया है। उन्होंने इसमें 44, 46, 48 और 50 रुपये के अलग-अलग लक्ष्य रखे हैं और 38 रुपये का स्टॉप लॉस सुझाया है। इसके साथ ही उन्होंने एनएचपीसी को 80 से 81.50 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसमें 84, 86 और 90 रुपये के लक्ष्य और 77.80 रुपये का स्टॉप लॉस फिक्स किया गया है।

एएसआई इंडस्ट्रीज और नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज पर अंशुल जैन की सिफारिश

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने एएसआई इंडस्ट्रीज में 53.50 रुपये पर निवेश करने का सुझाव दिया है जिसमें 80 रुपये का लक्ष्य और 46 रुपये (क्लोजिंग बेसिस) का स्टॉप लॉस रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज को 67 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, जिसमें 100 रुपये का लक्ष्य और 60 रुपये (क्लोजिंग बेसिस) का स्टॉप लॉस दिया गया है।

भारतीय शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति

बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार ने भारी गिरावट देखी। यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को थोड़ा सा हिला दिया है। निफ्टी 50 इंडेक्स 23,768 से गिरकर 23,587 पर आ गया जिसमें साप्ताहिक नुकसान 1,181 अंकों का दर्ज किया गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स भी 4,000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 82,133 से 78,041 अंकों के स्तर पर आ गया।

Disclaimer: हम किसी पर शेयर खरीदने का दबाव नहीं डाल रहे हैं और ना ही ऊपर बताए गए एक भी शेर हमारी तरफ से है यह सभी एक्सपर्ट की अपनी राय है। इसलिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। 

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment