7th Pay Commission: सभी के लिए गुड न्यूज! जनवरी 2025 में इतना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार DA में प्रत्येक 6 महीने पर संशोधन करती है। इस बार सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:56 AM

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार DA में प्रत्येक 6 महीने पर संशोधन करती है। इस बार सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है। सातवें वेतन आयोग में जनवरी 2025 से 3% की बढ़ोतरी होगी और इससे पहले जनवरी 2024 में 3% की बढ़ोतरी की गई थी।

सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह नया साल बड़ी गुड न्यूज़ लेकर आ रहा है। इस बार महंगाई भत्ते में काफी हद तक इजाफा देखने को मिलने वाला है। केंद्रीय और स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2025 सेमहंगाई भत्ते में तीन फीसदी बढ़ोतरी होगी। AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से DA में होने वाले तीन प्रतिशत के इजाफे से आने वाले साल तक महंगाई भत्ता 56 फ़ीसदी हो जाएगा।

इन आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2024 में भत्ते का स्कोर 138.9 अंक, फरवरी 2024 में 139.2, मार्च 2024 में 138.9, अप्रैल 2024 में 139.4, मई 2024 में 139.9, जून में 141.4, जुलाई 2024 में 142.7, अगस्त 2024 में 142.6 और सितंबर में 143.3 रहा। वहीं अक्टूबर का सूचकांक बढ़ाने के बाद 144.5 हो गया है जिससे यह कंफर्म हो गया है कि सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता जनवरी 2025 में 3 फीसदी बढ़ जाएगा क्योंकि इस कंडीशन में महंगाई भत्ता 55.05% पर पहुंच गया है। जुलाई 2024 से लागू DA 53 फ़ीसदी है।

जनवरी 2025 से बढ़ेगा DA

अक्टूबर 2024 तक महंगाई भत्ते का इंडेक्स नंबर 144.5 अंक पर पहुंच गया है जिससे महंगाई भत्ता 55.05% हो गया है। अगर पिछले सभी महीनों के इंडेक्स में बढ़ोतरी का ट्रेंड देखा जाए तो आने वाले नवंबर में इंडेक्स नंबर 145 तक पहुंच सकता है और महंगाई भत्ता करीबन 55.59 परसेंट पहुंच जाएगा और दिसंबर की बात करें तो इसका इंडेक्स नंबर 145.3 तक बढ़ने की संभावना है जिससे महंगाई भत्ता 56.18% तक चल जाएगा। ऐसी कंडीशन में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ना तय है।

कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी?

महंगाई भत्ते के बढ़ने के साथ-साथ कर्मचारियों की सैलरी में क्या-क्या बदलाव आते हैं चलो जानते हैं। अगर आने वाले जनवरी महीने से DA 56% होता है तो कर्मचारियों की सैलरी पर ऐसे प्रभाव पड़ने वाला है। मान लो किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी हर महीने  ₹16000 है तो महंगाई भत्ते के बढ़ने से उसकी सैलरी कितनी होगी –

जनवरी 2024 में 3 फीसदी DA बढ़ने से: ₹16000 x 53% = ₹8,480 प्रतिमाह

जनवरी 2025 में 3 फीसदी DA बढ़ने से: ₹16000 x 56% = ₹8,960 प्रतिमाह

जनवरी 2024 और जनवरी 2025 DA में ₹480 का फर्क मिलेगा।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment