अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता देने के लिए एक धांसू स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है। ‘यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप और समग्र शैक्षणिक कौशल उद्यम पहल (Yashasvi) योजना 2025’ के तहत इंजीनियरिंग के डिप्लोमा और डिग्री स्टूडेंट्स को वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कीम के तहत कोर इंजीनियरिंग ब्रांच में पढ़ने वाले कुल 5200 स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।
स्कॉलरशिप से जुड़ी हर जानकारी AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट yashasvi.aicte.gov.in पर दी गयी है और आवेदन भी इसी वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। AICTE के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी इस स्कॉलरशिप से जुड़ा नोटिफिकेशन अपलोड हो चुका है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 15 फरवरी 2025 तक आवेदन करना होगा।
किसे मिलेगा यशस्वी स्कॉलरशिप का लाभ
AICTE यशस्वी स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो इंजीनियरिंग और टेक्निकल कोर ब्रांच में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत कुल 5200 स्टूडेंट्स को सहायता मिलेगी, जिनमें से 2593 स्कॉलरशिप डिग्री स्टूडेंट्स और 2607 स्कॉलरशिप डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित है। इसमें डिग्री करने वाले स्टूडेंट्स को 50,000 रुपये प्रति वर्ष अधिकतम 4 साल तक मिलेंगे, जबकि डिप्लोमा स्टूडेंट्स को 30,000 रुपये प्रति वर्ष अधिकतम 3 साल तक की सहायता राशि दी जाएगी।
यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड
AICTE की तरफ से स्कॉलरशिप का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो इसकी पात्रता को पूरा करते हैं:
स्टूडेंट्स AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष में या लेटरल एंट्री के माध्यम से दूसरे वर्ष में एडमिशन ले चुके हों।
उम्मीदवारों की पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। साथ ही योग्यता परीक्षा और वर्तमान कोर्स में एडमिशन के बीच अधिकतम दो वर्षों का अंतर होना चाहिए।
जरूरी बातें जो स्टूडेंट्स को जाननी चाहिए
यशस्वी स्कॉलरशिप योजना केवल कोर इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रों के लिए लागू होगी। यदि कोई स्टूडेंट किसी अन्य ब्रांच में ट्रांसफर लेता है, तो उसकी स्कॉलरशिप को रद्द कर दिया जाएगा। आरक्षित वर्ग का कोई भी स्टूडेंट यदि जनरल कैटेगरी की मेरिट लिस्ट में स्थान लाता है, तो उसे जनरल कैटेगरी के अंतर्गत ही माना जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले सभी पात्रता शर्तों और आवश्यक दस्तावेजों को अच्छे से जांच लें।
इसके लिए आवेदन कैसे करें?
AICTE यशस्वी स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र yashasvi.aicte.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है, इसलिए स्टूडेंट्स को समय पर आवेदन फॉर्म भर देना है। AICTE के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलती रहेंगी।