आप सभी को यह तो पता ही होगा हमारे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में दूसरे नंबर एयरटेल का नाम आता है। और यही भारती एयरटेल अब यूजर्स को वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी। भारती एयरटेल कंपनी ने नॉन बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के साथ अपना हाथ मिल लिया है। इन दोनों ही कंपनियों का मुख्य उद्देश्य भारत का सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के प्रति हैं।
भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि इस खास साझेदारी के जरिए एयरटेल के 37.5 करोड़ ग्राहकों, 12 लाख के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, बजाज फाइनेंस की 27 अलग-अलग प्रोडक्ट लाइन और 5,000 से ज्यादा शाखाओं को साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, 70,000 से ज्यादा फील्ड एजेंट भी इस नेटवर्क का हिस्सा होंगे।
यूजर्स को Airtel थैंक्स ऐप पर सभी सुविधाएं मिलेगी
जानकारी के मुताबिक बता दें कि एयरटेल थैंक्स एप पर बजाज फाइनेंस के रिटेल फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे। फिलहाल के समय में एयरटेल थैंक्स एप पर दो प्रोडक्ट को पेश किया जा चुका है। मार्च 2025 तक एयरटेल थैंक्स एप पर बजाज फाइनेंस के चार प्रोडक्ट को पेश कर दिया जाएगा। इन प्रोडक्ट में गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, को- ब्रांडेड इंस्टा EMI कार्ड और पर्सनल लोन आदि को शामिल किया जा रहा है। आप सभी को यह तो पता ही होगा बजाज फाइनेंस देश की दिग्गज कंपनी में से एक है। जो मुख्य तौर पर कंज्यूमर गुड्स और व्हीकल फाइनेंस से जुड़े लोन को यूजर्स को उपलब्ध करवाती है।
Airtel के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कहीं यह बात
एयरटेल कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल की ओर से जानकारी दी गई है कि आज हम एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का भरोसा है और हमारा लक्ष्य एयरटेल फाइनेंस को हमारे ग्रह हकों की सभी वित्तीय जरूरत के लिए वन स्टॉप शॉप बनाना है।
Bajaj फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहीं यह बात
राजीव जैन का कहना है कि एयरटेल कंपनी के साथ मिलकर हम भारत के लिए पसंदीदा फाइनेंस सुविधा उपलब्ध करवाना चाहते हैं। और ऐसे लाखों लोग जो दूर दराज के इलाकों में भी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बनाने में सक्षम नहीं है उन्हें सक्षम बनाना चाहते हैं। उनका यह भी कहना है कि हम एयरटेल कंपनी के साथ हाथ मिलाकर बहुत ही ज्यादा खुश हैं।