Bank Holiday: 28 फरवरी 2025 को रहेगा बैंक हॉलिडे, जानिए कहां रहेंगे बैंक बंद

Bank Holiday: 28 फरवरी 2025 को बैंक जाने की सोच रहे है तो एक बार जान लें कि कौन-कौन से स्टेट में बैंक की छुट्टी है और इसके पीछे का कारण क्या है?

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:26 AM

Bank Holiday:  अगर आप 28 फरवरी 2025 को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार आज के दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह अवकाश सिर्फ देश के कुछ ही राज्यों में रहेगा।

क्यों बंद रहेंगे बैंक 28 फरवरी को?

आपके बताना चाहेंगे कि 28 फरवरी 2025 को लोसार पर्व मनाया जाएगा। तिब्बती बौद्ध समुदाय के लोग नए साल के तौर पर इस त्यौहार को विशेष रूप से लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के बौद्ध बहुल इलाकों में धूमधाम से मनाया जाता है।

किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक?

आरबीआई के अनुसार 28 फरवरी 2025 को केवल अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। बाकी सभी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

फरवरी 2025 में अन्य बैंक अवकाश

आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, फरवरी 2025 में निम्नलिखित तिथियों पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे:

तिथिअवकाश का कारणराज्य
3 फरवरीसरस्वती पूजाअगरतला
11 फरवरीतै पूसमचेन्नई
12 फरवरीगुरु रविदास जयंतीकानपुर, लखनऊ, शिमला
15 फरवरीलुई-ङ्गाई-निइंफाल
19 फरवरीछत्रपति शिवाजी महाराज जयंतीमुंबई, नागपुर
20 फरवरीराज्य स्थापना दिवसईटानगर
26 फरवरीमहा शिवरात्रिकई राज्यों में
28 फरवरीलोसारअरुणाचल प्रदेश

क्या स्टॉक मार्केट भी रहेगा बंद?

28 फरवरी को सिर्फ अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि स्टॉक मार्केट (BSE और NSE) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी इस दिन शेयर बाजार में सामान्य रूप से ट्रेडिंग जारी रहेगी।

बैंक अवकाश से पहले निपटा लें जरूरी काम

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आप पहले ही इसे निपटा लें ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा न हो। आप 24×7 उपलब्ध रहने वाली नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको अपने शहर में बैंक हॉलिडे की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment