Ramzan-Id Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2025 को सभी बैंकों की छुट्टी रद्द कर दी है। आमतौर पर स्थित रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के चलते बैंकों में छुट्टी रहती है, लेकिन 31 मार्च 20 वर्ष 2024 25 का आखिरी दिन होने वाला है। इसलिए RBI ने बैंक खुले रखने का आदेश दिया है ताकि वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन में सभी सरकारी ट्रांजैक्शन सही तरीके से पूरी हो सके।
साफ तौर पर बात करें तो रिजर्व बैंक ने 33 पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और विदेशी बैंक को मिलाकर एजेंसी बैंक नाम दिया है। इन्हें RBI एक्ट के क्षेत्र 45 के तहत तमाम सरकारी ट्रांजैक्शन से जुड़ा जिम्मा दिया गया है। 31 मार्च के दिन इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी ड्यूटी जैसे सरकारी करों का भुगतान, सरकारी पेंशन और सब्सिडी का भुगतान, सरकारी कर्मचारियों के वेतन और बातों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से जुड़े पब्लिक ट्रांजैक्शन किए जाते हैं।