इस हफ्ते सोने-चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट, सोना ₹1545 और चांदी ₹4843 गिरकर हुई इतनी

By Sanwarmal Choudhary

Updated on:

5:09 PM

Gold-Silver Rate: अगर इस हफ्ते सोने चांदी के भावों की बात करें तो IBJA के वेबसाइट के डाटा के मुताबिक सोने चांदी के दामों में बड़ी गिरावट सामने आई है। इस टाइम सोना 1545 गिरकर ₹75377 रुपए पर और चांदी ₹4843 नीचे आकर ₹85133 रुपए किलो के भाव से बिक रही है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर दी गई सोने चांदी के भाव को देखकर पता चलता है कि शनिवार, 14 दिसंबर को प्रति 10 ग्राम सोने के भाव ₹76922 पर थे जो आज-कल में ₹1545 रुपए गिरकर ₹75377 प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं।वहीं 14 दिसंबर को 1 किलो चांदी के भाव ₹89976 थी जो ₹4843 गिरकर ₹85133 पर आ धमकी है।

इंडिया की टॉप सिटीज में सोने की कीमत

हमने नीचे टेबल में इस हफ्ते में भारत के 4 महानगरों और भोपाल में 22 कैरट और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दी गयी है:

शहर22 कैरेट सोने की कीमत (10 ग्राम)24 कैरेट सोने की कीमत (10 ग्राम)
दिल्ली₹71,150₹77,600
मुंबई₹71,000₹77,450
कोलकाता₹71,000₹77,450
चेन्नई₹71,000₹77,450
भोपाल₹71,050₹77,500

सोना खरीदने टाइम इन बातों करके ध्यान

जब भी आप सोना खरीदने जाए तो हमारी बताई इन 3 बातों को हमेशा दिमाग में रखना है ताकि आप बिना किसी फ्रॉड के असली सोना खरीद सके।

1. हॉलमार्क चेक करके सोना खरीदें: सोना खरीदते समय उस पर ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क दिया हुआ होगा उसे चेककरना है। सोने पर एक 6 अंको का कोड लिख मिलेगा जिसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं। इसी से आप पता लगा सकते हैं कि सोना 22 कैरेट या 24 कैरेट का है। 

2. असली कीमत वेरीफाई करें: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर आपको 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के भाव अलग-अलग दिए हुए मिल जाएंगे। इसलिए खरीदने से पहले वेबसाइट पर जाकर अपने शहर की लेटेस्ट रेट को जरूर देख ले।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment