PF Balance:ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? जानें आसान तरीके

पीएफ बैलेंस चेक करना अब बेहद आसान हो गया है। आप मिस्ड कॉल, एसएमएस, EPFO पोर्टल या उमंग ऐप का इस्तेमाल करके कभी भी अपने पीएफ खाते की स्थिति देख सकते हैं।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:47 AM

PF Balance: पीएफ (Provident Fund) में सभी वेतनभोगी कर्मचारी अपनी सैलरी में से कुछ पैसा बचाकर रखते है ताकि रिटायरमेंट और बुढ़ापे के टाइम काम आ सके। लेकिन कई बार कर्मचारियों के मन में यह सवाल उठता है कि उनके पीएफ खाते में कितना बैलेंस जमा हुआ है, कंपनी सही समय पर पैसा जमा कर रही है या नहीं और कितना ब्याज मिल रहा है। ऐसे में पीएफ बैलेंस चेक करना बेहद जरूरी हो जाता है।

अच्छी बात यह है कि अब इसे जानना बहुत आसान हो गया है। आप मिस्ड कॉल, एसएमएस, ईपीएफओ पोर्टल और उमंग ऐप के जरिए घर बैठे ही अपने पीएफ खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप किन आसान तरीकों से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

1. मिस्ड कॉल देकर पीएफ बैलेंस जानें

पहले तरीके में आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं लेकिन शर्त यह है कि आपका मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से रजिस्टर्ड है, तो आप होना चाहिए। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल देना होगा। कुछ देर बाद आपको EPFO की ओर से एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी होगी।

2. SMS के जरिए बैलेंस चेक करें

अगर आप मिस्ड कॉल की बजाय एसएमएस के जरिए अपने पीएफ खाते की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक मैसेज भेजना होगा।
मैसेज फॉर्मेट होगा:
👉 EPFOHO UAN ENG
यहां “ENG” का मतलब अंग्रेजी है। अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो “HIN” टाइप करें। इसी तरह मराठी, तमिल, पंजाबी आदि भाषाओं के लिए संबंधित भाषा के शुरुआती तीन अक्षर टाइप करें। इसके बाद आपको आपके पीएफ खाते की डिटेल्स का मैसेज मिल जाएगा।

3. EPFO पोर्टल पर जाकर बैलेंस देखें

ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने पीएफ खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  2. “Employees” सेक्शन में जाएं और “Member Passbook” पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  4. लॉगिन करने के बाद आपकी ईपीएफ पासबुक खुल जाएगी, जहां आप अपने पीएफ बैलेंस, ब्याज, और जमा की गई राशि देख सकते हैं।

4. उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करें

अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए अपने पीएफ खाते की जानकारी चाहते हैं तो सरकार द्वारा जारी उमंग ऐप (UMANG App) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप सरकारी सेवाओं के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जिसमें पीएफ बैलेंस देखने, क्लेम सबमिट करने और अन्य सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस देखने के लिए:

  1. गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करें।
  2. ऐप में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर OTP के जरिए लॉगिन करें।
  3. “EPFO” सेक्शन पर जाएं और “View Passbook” विकल्प चुनें।
  4. अब अपना UAN दर्ज करें, इसके बाद आपकी पीएफ पासबुक खुल जाएगी, जहां से आप बैलेंस देख सकते हैं।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment