राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, होली से पहले सस्ती हुई CNG और PNG गैस, जानिए नई दरें

अगर आप CNG या पाइप्ड नेचुरल गैस का उपयोग करते हैं तो 14 मार्च से आपको नई दरों का लाभ मिलेगा। क्योंकि प्रदेश के लाखों लोगों को राहत देने और उनका मासिक खर्च कम करने के लिए  गैसों की कीमतों में कटौती की है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:17 AM

राजस्थान की जनता के लिए होली से पहले खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) सहित विभिन्न प्राकृतिक गैसों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर परिवहन, घरेलू और औद्योगिक क्षेत्रों में गैस का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को।

नई दरें 14 मार्च से होंगी लागू

राजस्थान स्टेट गैस (RSG) द्वारा जारी नई दरें 13 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी होंगी। यानी 14 मार्च से उपभोक्ताओं को कम कीमत पर गैस उपलब्ध होगी। इस फैसले के तहत CNG और PNG की दरों में कमी की गई है, जिससे सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

CNG समेत अन्य गैसों के दाम में राहत

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह के अनुसार, कोटा में CNG की कीमत 2.12 रुपये प्रति किलो घटाई गई है। अब उपभोक्ताओं को यह गैस 91.09 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगी। इसी तरह, अन्य गैसों की दरें भी कम की गई हैं:

  • घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (DPNG): 1.25 रुपये की कटौती के बाद 49.35 रुपये प्रति SCM
  • व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस (CPNG): 1.50 रुपये की कटौती के बाद 64.50 रुपये प्रति SCM
  • औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस (IPNG): 1.41 रुपये की कटौती के बाद 60.59 रुपये प्रति SCM

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान CNG और PNG पर लगने वाले वैट (VAT) को 10% से घटाकर 7.5% करने की घोषणा की थी। इसके बाद राजस्थान स्टेट गैस ने तुरंत प्रभाव से नई दरें लागू करने का निर्णय लिया। इस कदम से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और परिवहन तथा घरेलू उपयोग में गैस का खर्च कम होगा।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment