जनवरी महीने के शुरुआत में ही निपटा लें टैक्स से जुड़े काम, वरना बाद में चुकाना पड़ेगा भारी नुकसान

Income Tax Calendar 2025: जनवरी का महीना बिजनेसमैन और टैक्सपेयर्स का टैक्सी जुड़े कहीं जरूरी काम निपटाने का इंतजार कर रहा है। आप सभी को इनकम टैक्स से जुड़े इन कामों को दी गई आखिरी तारीख से पहले पूरा कर लेना है।

जनवरी महीने के शुरुआत में ही निपटा लें टैक्स से जुड़े काम, वरना बाद में चुकाना पड़ेगा भारी नुकसान

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

9:30 AM
Follow Us

Income Tax Calendar 2025: नया साल शुरू हो चुका है और इसी की शुरुआत से जनवरी 2025 में इनकम टैक्स से जुड़े कई जरूरी कामों की डेडलाइन भी नजदीक आ रही है। नए साल में टैक्स से जुड़े कामों को समय पर पूरा करना बेहद जरूरी है, ताकि एक्स्ट्रा पेनल्टी और इंटरेस्ट चार्ज नहीं भरने पड़े। जनवरी के महीने में बिलेटेड और रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी मौका है। इसके अलावा दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही के लिए क्वार्टरली स्टेटमेंट और टीडीएस सर्टिफिकेट से जुड़े कार्यों की समय सीमा भी इसी महीने समाप्त हो रही है। बाकी बचे हुए जरूरी कामों की डेडलाइन यहां दी हुई है: 

7 से 15 जनवरी – इनकम टैक्स रिटर्न और टीडीएस से जुड़े जरूरी काम

जनवरी के पहले पखवाड़े में कई अहम काम पूरे करने होंगे। 7 जनवरी को दिसंबर 2024 के लिए टीडीएस या टीसीएस जमा करने की अंतिम तिथि है। इसमें 194I-A, 194I-B, 194एम या 194एस फॉर्म के तहत टैक्स काटने वाले व्यक्तियों को छूट दी गई है। वहीं, अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि के लिए टीडीएस जमा करने का यह अंतिम मौका है।

इसके अलावा 14 जनवरी तक 194I-A, 194I-B, 194एम और 194एस के तहत काटे गए टैक्स के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। 15 जनवरी 2025 को रिवाइज्ड और बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख है।

31 जनवरी के जरूरी कार्य

31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए क्वार्टरली टीडीएस स्टेटमेंट और फॉरेन रेमिटेंसेज की डिटेल्स फॉर्म 15सीसी जमा करने की यह आखिरी तारीख है। इसी दिन बैंकिंग कंपनियों द्वारा एफडी के ब्याज पर काटे गए टैक्स के लिए क्वार्टरली रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा भी समाप्त हो रही है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment