दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिला सम्मान स्कीम का ऐलान किया स्कीम के तहत दिल्ली सरकार महिलाओं को हर महीने ₹1000 देगी। 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस स्कीम के दायरे में आएगी। केजरीवाल ने कहा कि योजना के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। चुनाव के बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर 2100 रुपए कर दिया जाएगा और चुनाव के बाद आपके अकाउंट में हजार रुपए नहीं आएंगे आपके अकाउंट में 2100 रुपए की किस्त ट्रांसफर होगी।
कौन कर सकता है महिला सम्मान योजना में आवेदन
अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताए निर्धारित की है वे कुछ इस प्रकार है:
- योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कोई भी महिला पहले से सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए और ना ही पेंशन ले रही हो।
- जो महिलाएं अपना आईटीआई फाइल करते हैं वो भी इस योजना से बाहर रहेगी।
- जो महिला खुद का बिजनेस चला रही है या दिल्ली के बाहर की है वो आवेदन नहीं कर सकती है।
- महिला के पास दिल्ली का वोटर आईडी या आधार कार्ड होना चाहिए।
इस दिन लाभार्थी राशि को बढ़ाया जाएगा
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान यह बताया था कि महिलाओं को खाली ₹1000 ही नहीं मिलेंगे इस राशि को बढ़कर ₹2100 भी किया जाएगा। उन्होंने सभी महिलाओं को बताते हुए कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद इस राशि को बढ़ाकर ₹2100 कर देंगे।