पहले आओ पहले पाओ पर किसानों को मिल रही सोलर पंप पर 1.70 लाख की सब्सिडी

सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को कुल खर्च पर 60% की सब्सिडी मिल रही है। यह योजना लघु सिंचाई विभाग द्वारा चंदौली में शुरू की गई है। इसका लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

7:53 PM
Follow Us

चंदौली: गिरते हुए भूमिगत जलस्तर को देखते हुए चंदौली जिले के लघु सिंचाई विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार के दिन कलेक्टर सभागार में अधिकारियों की एक बैठक करवाई गई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि चालू विश्वास में जिले में टोटल 12 सोलर पंप लगवा जाएंगे इसके लिए किसानों को 60% तक की सब्सिडी मिलेगी।

इतनी मिलेगी योजना में सब्सिडी

सोलर पंप लगवाने के लिए टोटल ₹2,49,716 का खर्चा आएगा, जिसमें 2 एचपी का पंप लगेगा। इस पूरी राशि में से सोलर पंप की कुल कीमत ₹1,71,716 होगी, और ट्राली की कीमत ₹78,000 होगी। सरकार की तरफ से सोलर पंप पर 60% मतलब ₹1,03,030 और ट्राली पर 90% यानी ₹67,500 सब्सिडी देगी। इस तरह से किसानों को कुल मिलाकर ₹1,70,500 की सब्सिडी मिलेगी।

पूरी राशि में से किसानों को ₹79,186 का बैंक ड्राफ्ट लघु सिंचाई विभाग में जमा करना होगा। सोलर पंप पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों को आवंटित किए जाएंगे।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment