Gold Silver Price Today: शादियों के सीजन में ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़, सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट

Gold Silver Price Today 26 November: आज 26 नवंबर को सोने और चांदी के भावों में भरी गिरावट आई है। कुल मिलाकर आज 23 कैरट का सोना 1623 रुपए, 22 ...

Gold Silver Price Today 26 Noveember

By Team Janata Times 24

Published on:

5:23 PM
Follow Us

Gold Silver Price Today 26 November: आज 26 नवंबर को सोने और चांदी के भावों में भरी गिरावट आई है। कुल मिलाकर आज 23 कैरट का सोना 1623 रुपए, 22 कैरट सोना 1493 रुपए और 18 कैरट सोना 1223 रुपए सस्ता हो गया है।

सर्दियों के इस टाइम पर शादी का सीजन जोरों पर है और इस बीच सोना-चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज 26 नवंबर को 24 कैरेट सोना 1630 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 75451 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट पर खुला। वहीं चांदी के दाम में भी 1345 रुपये की गिरावट दर्ज की गई जिससे यह 88100 रुपये प्रति किलो पर आ गई। इन भावों में जीएसटी शामिल नहीं है और आपके शहर में कीमतों में 1000 से 2000 रुपये का अंतर हो सकता है।

अगर बात की जाए तो पिछले महीने 30 अक्टूबर को सोने का भाव 79681 रुपये और चांदी का भाव 98340 रुपये प्रति किलो था। तब से अब तक सोने की कीमत 4230 रुपये और चांदी की कीमत 10240 रुपये कम हो चुकी है। आज 23 कैरेट सोना 1623 रुपये सस्ता होकर 75149 रुपये पर पहुंच गया है जबकि 22 कैरेट सोने का औसत रेट 1493 रुपये घटकर 69113 रुपये हो गया है। इसके अलावा 18 कैरेट सोना भी 1223 रुपये की कमी के साथ 56588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

दिल्ली में सोने-चांदी के भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 78713 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो सोमवार के मुकाबले 1100 रुपये कम है। पिछले सप्ताह यहां सोने की कीमत 76,493 रुपये थी। वहीं चांदी की कीमत आज 94500 रुपये प्रति किलोग्राम रही जो सोमवार को 95100 रुपये थी।

चेन्नई में सोने-चांदी की कीमत

चेन्नई सिटी में आज सोने का दाम 78561 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो सोमवार को 79661 रुपये था। पिछले सप्ताह यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 76341 रुपये थी। वहीं चांदी का आज का भाव 103100 रुपये प्रति किलोग्राम है जो कल 103700 रुपये था।

मुंबई में सोने-चांदी के दाम

मुंबई में आज सोने का भाव 78567 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो सोमवार को 79667 रुपये था। पिछले सप्ताह यहां सोने की कीमत 76347 रुपये थी। वहीं चांदी का भाव आज 93800 रुपये प्रति किलोग्राम है जो सोमवार को 94400 रुपये था।

कोलकाता में सोने-चांदी के दाम

कोलकाता शहर में आज सोने के रेट की बात करे तो 78565 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो पिछले सप्ताह 76345 रुपये था। वहीं चांदी का आज का भाव 95300 रुपये प्रति किलोग्राम है जो पिछले सप्ताह 93300 रुपये प्रति किलोग्राम था।

शादी-ब्याह के सीजन में सोने-चांदी की यह गिरावट ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। कीमतों में यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग और सप्लाई के आधार पर हुआ है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों के लिए सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका बन गया है। 

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment