Gold-Silver Price: इस सीजन सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए काम की खबर की कि 12 दिसंबर को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का दाम 78,163 रुपये था जो 13 दिसंबर को घटकर 77,380 रुपये पर आ गया। पूरे देश में शुक्रवार को सोने के दाम एवरेज 783 रुपये कम हो गए। इसके अलावा दिल्ली के सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते सोना 1,400 रुपये लुढ़ककर 80,000 रुपये के नीचे आ गया।
चांदी के दामों में भी जोरदार गिरावट देखी गई और यह 4,200 रुपये टूटकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दिसंबर महीने में चांदी में यह सबसे बड़ी गिरावट रही। कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख ने सर्राफा कीमतों पर भारी दबाव डाला है।
सोने-चांदी के दामों में गिरावट की वजह
एक्सपर्ट्स के अनुसार अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक में गिरावट और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में बढ़ोतरी के कारण सोने में मुनाफावसूली तेज हो गई। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार, स्पेशली कॉमेक्स में सोने की कीमत घटकर 2,670 डॉलर प्रति 10 ग्राम तक आ गई। कॉमेक्स सोना वायदा 18.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,690.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
सोने- चांदी के आज के ताजा दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 1,400 रुपये की गिरावट के साथ 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले साल में यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसी तरह चांदी 4,200 रुपये टूटकर 92,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।