Haryana School Winter Vacation 2025: उत्तर भारत की पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से आसपास के मैदानी इलाकों का तापमान लगातार गिर रहा है। शीतलहर, तापमान गिरने की वजह से ठंड एकदम से बढ़ गई है, इसी को देखते हुए हरियाणा राज्य की सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। राज्य स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन का आदेश जारी किया है।
इतने दिनों तक रहेगा शीतकालीन अवकाश
प्रदेश की सरकार ने यह फैसला सभी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर ही लिया है। हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट X (पहले ट्विटर) पर आदेश जारी करके बताया कि प्रदेश सरकार ने हरियाणा के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation 2025) की 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक रहने वाली है।