New Year Stocks: नए साल में स्टॉक खरीद कर मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो खरीद लीजिए ये 6 शेयर

New Year Stocks: साल 2025 के लिए खरीदे जाने वाले शेयर की लिस्ट आ गई है और साथ में इसकी पूरी जानकारी मिलेगी कि आपको इन स्टॉक्स के साथ कैसे ट्रेडिंग करनी है।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

11:22 PM

New Year Stocks: नया साल स्टार्ट होने वाला है और इसके लिए रेलिगेयर ब्रोकिंग ने 6 शेयर की सिफारिश की है जिससे ट्रेडिंग करके आप मोटा पैसा बना सकते हैं। बशर्तें आपको मार्केट में होने वाले उतार चढ़ाव तो ध्यान में रखकर इन्वेस्टिंग करनी होगी। 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी और सेंसेक्स जैसे प्रमुख सूचकांक लगातार नौवें साल बढ़े और लगभग 9% की वृद्धि के साथ नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। ऐसी में निफ्टी 22,000 से 26,000 तक पहुंच गया। हालांकि साल के दूसरे हिस्से में बाजार को ऊंची महंगाई, धीमी जीडीपी ग्रोथ और विदेशी निवेशकों की निकासी जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, घरेलू निवेशकों की खरीदारी और आम लोगों की भागीदारी ने बाजार को स्थिर बनाए रखा।

2025 में खरीदने लायक 6 शेयरों की लिस्ट

शेयरसीएमपी (रुपये)एसीसी रेंज (रुपये)लक्ष्य (रुपये)
एचडीएफसी1,7981,720-1,8101,920-2,008
एलआईसी890840-9001,045-1,160
डीएलएफ841800-850960-1,050
संवर्धन मदरसन157145-160175-195
अमर राजा एनर्जी1,1941,080-1,2001,350-1,440
सेन्को गोल्ड1,0661,010-1,0801,200-1,330

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए आर्टिकल की जानकारी का कोई भी पार्ट हमारी तरफ से नहीं है। जनता टाइम्स 24 स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने को नहीं कह रहा है इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment