Highest Salary CEO: ज्यादातर दुनिया में जब सभी लोग सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाले CEO की बात करते है, तो कुछ गिने-चुने नाम दिमाग में आते हैं। इन नामों में सुंदर पिचाई, सत्या नडेला और एलन मस्क का नाम शामिल होता है। लेकिन आपका यह जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस सीईओ ने इन सभी को पछाड़कर सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज लेने वाली लिस्ट की टॉप पर आ गया है। इस शख्स की हर दिन की सैलरी करीबन 48 करोड़ रुपए है, जो कि सालाना 17,500 करोड़ रुपए बनती है।
जी हाँ, आज हम भारतीय मूल के आंत्रप्रेन्योर जगदीप सिंह की बात कर रहे हैं। इस समय जगदीप सिंह का नाम ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ के तौर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ए यह क्वांटम एस्केप के फाउंडर और पूर्व CEO रह चुके हैं। इसने अपनी कामयाबी के बलबूते पर अपना नाम ज्यादा सैलरी पाने वाली सीईओ की लिस्ट के टॉप शामिल कर लिया है।
QuantumScape से अपने करियर की शुरुआत
2010 में जगदीप सिंह ने बिजनेस इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत क्वांटमएस्केप (QuantumScape) कंपनी की शुरुआत करके की। आमतौर पर यह कंपनी मार्केट में आ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए सॉलिड-स्टेट बैटरियों पर काम करती है। जिससे EV के चार्जिंग टाइम और एनर्जी एफिशिएंसी में बढ़ोतरी होगी। उन्हीं की कंपनी द्वारा बनाई गई बैटरी होने इलेक्ट्रिक व्हीकल की इंडस्ट्री को और भी आगे बढ़ाया। इन्होंने अपने बलबूते पर इस कंपनी को स्टार्ट किया था जिसमें आगे चलकर बिल गेट्स और वोक्सवैगन ने इन्वेस्ट किया।
इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और एजुकेशन है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी.टेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से MBA करके अपने करियर के नहीं ऊंचाइयों तक लेकर गए।
जगदीप सिंह का सैलरी पैकेज
जगदीप सिंह को क्वांटमस्केप के सीईओ के पद पर काफी बड़ा सैलरी पैकेज मिलता है। उनका सालाना सैलरी पैकेज 17,500 करोड़ रुपए है, जो हर दिन के लगभग 48 करोड़ रुपए होते है। इतना ज्यादा सैलरी मिलना उनकी कंपनी QuantumScape की सफलता को दर्शाता है।
QuantumScape के CEO की पोस्ट से इस्तीफा
जगदीप सिंह ने अपनी कंपनी क्वांटमस्केप के सीईओ की पोस्ट से 16 फरवरी 2024 को इस्तीफा देकर कंपनी की जिम्मेदारी शिवा शिवराम को सौंप दी। इसने अपने करियर के सफर को यहीं खत्म नहीं होने दिया और ‘स्टील्थ स्टार्टअप’ नाम से नई कंपनी शुरू की और अब उसके सीईओ की पोस्ट पर है। इस कंपनी में जगदीप सिंह ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं जो आने वाले फ्यूचर में कोई बड़ा चमत्कार कर सकती है। इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट @startupjag (पहले ट्विटर) के जरिए किया।