देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार यानी 24 फरवरी को बिहार के एकदिवसीय दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने किसानों को एक बड़ा गिफ्ट दिया। पीएम मोदी ने भागलपुर से देश के लगभग 9.8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि कितने किसानों के लिए कल 21,500 करोड रूपये से भी ज्यादा का पैसा सरकार के तरफ से किसानों के खाते में डाला गया है। लेकिन कुछ किसानों को योजना की 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है वो सभी हमारे द्वारा नीचे बताए गए आसान तरीके से इस इंस्टॉलमेंट का पैसा आया है या नहीं चेक कर सकते हैं।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
केंद्र सरकार की तरफ से योग्य किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की। इस योजना में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ₹2000 की तीन किस्त में आर्थिक सहायता भेजी जाती है।
इस बार 19वीं किस्त जारी होने के बाद सिर्फ उन्हीं किसानों को पैसा मिलेगा, जो नीचे दी गई शर्तों को पूरा करते हैं:
1. किसान पीएम किसान योजना से जुड़ी सभी योग्यताओं को पूरा करता हो।
2. लाभार्थी किस का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
3. साथ ही किस को ई केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी की होनी चाहिए।
3. एक एक्टिव बैंक अकाउंट जरूरी है जो एनपीसीआई से लिंक हो।
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा चेक करने का तरीका
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के ₹2000 आपके बैंक अकाउंट में आए हैं या नहीं इसके लिए नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर लेनी है:
- सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर चले जाना है।
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “Beneficiary Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे ओपन कर लेना है।
- आगे फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड डाल देना है।
- उसके बाद “Get Data” पर क्लिक कर दे जिससे किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर खुल जाएगा।