Ayushman Card: केंद्र सरकार की तरफ से बहुत सी योजनाएं ऐसी है जिनमें आर्थिक सहायता देने की बजाय कोई दूसरी मदद दी जाती है। देश के सभी जरूरतमंद लोगों को फ्री में मेडिकल सर्विस देने के मकसद से भारत सरकार ने 2018 में आयुष्मान भारत कार्ड योजना शुरू की थी। इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को मेडिकल सुविधा दी जाती है। इस योजना में लाभार्थी और उसके परिवार को सरकार की तरफ से ₹500000 तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है।
कुछ समय बाद इस योजना का नाम बदलकर सरकार ने जन आरोग्य योजना कर दिया। इस योजना में मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं। योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है जिसे इलाज के दौरान अस्पताल में दिखाना पड़ता है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के डॉक्यूमेंट
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों के आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी। साथ ही में एड्रेस प्रूफ भी लगेगा और आप आईडी प्रूफ में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रोसेस
ऑनलाइन माध्यम में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर लॉगिन करना है।
यहां पर आपसे कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी उनका बढ़ाने के बाद आपको सबमिट करना है।
अगले चरण में आपके सामने आपके और आपके परिवार की जानकारी दिखाई देगी उसे चेक करने के बाद अप्लाई के ऑप्शन पर टाइप करना है।
अब नए पेज में एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करके ओटीपी वैलिडेट कर देनी है।
इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रोसेस
आयुष्मान कार्ड को ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाना होगा।
वहां पर उपस्थित अधिकारी से बात करके आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में बताना है।
इसके बाद अधिकारी आपकी पात्रता चेक करता है और पात्रता साबित हो जाने के बाद संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट को चेक करता है।
अगर जांच के दौरान सब कुछ ठीक चला तो आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा और थोड़ी देर में आयुष्मान कार्ड बनाकर आपको दे दिया जाएगा।